UP Nikay Chunav 2023: शिवपाल यादव का दावा- 'मेयर ने जबरदस्त भ्रष्टाचार किया, सरकार की छवि पर...'
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) निकाय चुनाव के लिए कमान संभाल ली है. इसकी झलक मंगलवार को कानपुर (Kanpur) में दिखी.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के केंद्रीय कार्यालय का मंगलवार गुंजन टाकीज के पास उद्घाटन हुआ. जिसका उद्घाटन करने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) कानपुर (Kanpur) पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर जनता से अपील की कि इस बार कानपुर नगर निगम में इतिहास रचा जाए और पहली बार सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को जिताया जाए.
शिवपाल यादव ने कहा, "बीजेपी को चारों खाने चित्त करने की जरूरत है. इसकी शुरुआत मेयर के चुनाव से की जाए. इसके बाद साल 2024 और 2027 के चुनावों में बीजेपी के मंसूबों को नाकामयाब करना होगा. देर शाम 6.30 बजे केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे. शिवपाल यादव ने कहा कि यहां की जुल्मी सरकार सपा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबा नहीं सकती. उन्होंने कहा कि कानपुर की मेयर ने जबरदस्त भ्रष्टाचार किया है और इसे हटाने के लिए सपा प्रत्याशियों को हटाना होगा."
कानपुर में बनाएं इतिहास
सपा नेता ने कहा, "मुश्ताक सोलंकी के बेटे इरफान ने कभी हार नहीं मानी. हमें हत्यारी, जुल्मी सरकार और भ्रष्टाचारी महापौर को हटाना होगा. कानपुर के लोगों ने इतिहास बनाया है इसलिए कानपुर के लोग इतिहास बनाएं और सपा के प्रत्याशी को जीतना ही होगा. हत्या हो जाए तो गलत है, पुलिस कस्टडी में अगर ऐसी घटनाएं हो तो पुलिस और सरकार की छवि पर दाग लगता है."
अमिताभ बाजपेई ने रूठे हुए उन लोगों को मरहम लगाते हुए कहा कि आज वो लोग भी यहां हैं जो टिकट नहीं मिल पाया है लेकिन फिर भी वो यहां पर आए हुए हैं. ये दिखता है कि सपा इस बार मेयर का चुनाव जीतने जा रही है. उन्होंने सपाइयों से अपील की कि वो पूरे जी जान से जुट जाएं और सपा प्रत्याशियों को जिताएं. इस मौके पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और इरफान की मां खुर्शीदा बेगम भी मंच पर वंदना बाजपेई का समर्थन करती दिखीं. वहीं पूर्व सांसद और लेफ्ट नेता सुभाषिनी अली ने भी सपा का हाथ मजबूत करने और वंदना बाजपेई को जिताने का आह्वाहन किया.