UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज रविवार (7 मई) को कासगंज के सिढपुरा में पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा की. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी निजाम के समर्थन में जनता से वोट की अपील करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला.


केंद्र सरकार पर निकम्मी सरकार का लगाया आरोप


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा इस समय डबल इंजन की सरकार चल रही है लेकिन देश की गाड़ी का लोड़ कोई सरकार नहीं उठा पा रही है. अब यह योगी और मोदी को तय करना है कि आखिर इनका कौन सा इंजन कमजोर है उन्होंने केंद्र सरकार पर निकम्मी सरकार का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली सरकार है जो राष्ट्रीय कृत क्षेत्रों विभागों को निजी हाथों में सौंप रही है. इससे पहले की सरकारों ने निजी करण के क्षेत्र को खत्म कर राष्ट्रीय कृत करने का काम किया था और देश के युवाओं नौजवानों को रोजगार दिया था. लेकिन केंद्र सरकार ने देश के बंदरगाहों हवाई अड्डा एयर इंडिया समेत तमाम विभाग और राष्ट्रीय कंपनियां अदानी और अंबानी को बेच दिए हैं.


निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी


स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा इस समय सपा की लहर है और उत्तर प्रदेश के निकाय के चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी. बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद अपने बेबाक बयानों के लेकर चर्चा में रहते हैं. सपा नेता का रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान यूपी की राजनीति में काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद विपक्षी दलों ने इन पर जमकर निशाना साधा था.


UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस क्यों नहीं कर रही है गिरफ्तार? ओम प्रकाश राजभर ने बताई वजह