UP Nikay Chunav 2023 Live: बस्ती जनपद की नगर पालिका सीट पिछले दस साल से बीजेपी (BJP) के कब्जे में रही है, ऐसे में इस बार सपा (SP) के लिए ये चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. आजादी के बाद से आज तक इस नगर पालिका के पद पर सपा का खाता तक नहीं खुला है, इस बार जिले के तीन-तीन सपा विधायक और एक पूर्व मंत्री बस्ती नगर पालिका सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. सपा कार्यालय उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री और सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी सहित सपा के जिले के तीनों विधायक ने पूरे दम खम के साथ एलान किया कि इस बार ये चुनाव सपा को जिताना ही होगा.


सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि सपा ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है वह सिर्फ चुनाव में ही नहीं बल्कि हर वक्त कई साल से बस्ती की जनता के बीच रहकर संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा के पति अंकुर वर्मा बेहद ही सरल स्वभाव के हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी की सरकार में शहर को कूड़ा कर दिया गया है, गली-मोहल्ले में कोई विकास नहीं किया गया, जिस वजह से आम जनता परेशानी झेलने को मजबूर है.


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना


सपा विधायक राजेंद्र चौधरी और अतुल चौधरी ने भी अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेताओं ने कहा कि हमारे लिए ये चुनाव नहीं,  बल्कि एक चुनौती है. ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. बस्ती नगर पालिका में बीजेपी का चेयरमैन काबिज रहा और उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए. सपा विधायक अतुल चौधरी ने दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा यूपी में सरकार बनाने से चूक गई, मगर शहर में हम अपनी सरकार बना सकते है और इसके लिए सबसे अच्छा मौका है कि नगर पालिका के चुनाव में सपा का समर्थन करिए.


सपा विधायक ने किया दावा


सपा विधायक ने दावा किया कि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है, जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन करना है, वार्डो के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सपा ही अनुकूल है. वहीं सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने का कि वो एक महिला है और नगर पालिका को विकास का नया आयाम दे सकती है. इससे पहले भी महिला अध्यक्ष थीं मगर वे जनता के बीच दिखी नहीं. 


ये भी पढ़ें- Watch: बृज भूषण शरण सिंह को लगी थी 4 गोलियां, वीडियो में देखिए क्या बता रहे हैं BJP सांसद?