UP Nikay Chunav: 1 मई से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बैठक में बनी ये रणनीति
UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव 1 तारीख को लखनऊ मेट्रो में यात्रा कर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 2 तारीख को अखिलेश लखनऊ में रोड शो करेंगे.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव 1 मई को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. बताया जाता है कि वह 1 तारीख को लखनऊ मेट्रो में यात्रा कर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 2 तारीख को अखिलेश लखनऊ में रोड शो करेंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में बैठक की थी. इस बैठक में लखनऊ के सभी 9 विधानसभा के प्रभारियों के साथ ही 110 वार्ड के प्रभारी भी मौजूद थे. इनके अलावा, चुनाव संचालन समिति के सदस्य और मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्र भी मौजूद थीं.
सीएम योगी 13 दिन में करेंगे 65 सभाएं
गौरतलब है कि निकाय चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरी हुई है. लेकिन, अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से कोई खास रणनीति सामने नहीं आई है. यहां तक कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब तक एक भी चुनावी सभा नहीं की है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वह एक दिन में 5-5 रैलियां कर रहे हैं. अगले 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री की 65 सभाएं प्रस्तावित हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि अब अखिलेश यादव किस तरह से सीएम योगी का मुकाबला करते हैं.
निकाय चुनाव को मुश्किल मान रही है सपा
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक मुश्किल लड़ाई करार दिया है. उनका कहना है कि समाजवादियों की लड़ाई बहुत बड़ी है. हमें सरकार से, बीजेपी के नफरती एजेंडे से, शासन-प्रशासन की सांठगांठ से लड़ना है. इसके साथ ही बीजेपी की काली कमाई और चंदे के अकूत धन से भी लड़ना है. इसके अलावा, तथाकथित ईमानदार समाचार चैनलों से भी लड़ना है. ये मुकाबला बहुत बड़ा और कड़ा है.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान