UP Nagar Nikay Chunav 2023: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमन वर्मा के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान यूपी में सब चंगा पर निशाना साधा.
संजय सिंह ने कहा, "सीएम योगी सबसे लेते हैं पंगा. यूपी में चारों तरफ पंगा ही पंगा. उन्होंने कहा यूपी में हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग बुलडोजर हैं. यहां हिंदू के लिए अलग, मुस्लिम के लिए अलग, मंदिर के लिए अलग, मस्जिद के लिए अलग, रेडी वालों के लिए अलग, सोसाइटी वालों के लिए अलग, और दलितों पर चलाने के लिए अलग बुलडोजर की व्यवस्था की गई है. सरकार गरीबों के घर तोड़कर विध्वंशक मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है."
संजय सिंह ने क्या कहा
संजय सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ साबित करना चाहते हैं कि हम आपको कितना तहस-नहस कर सकते हैं. इसके बावजूद कहते हैं बुलडोजर बाबा हैं. उन्हें सच्चाई से रूबरू होना चाहिए. नोएडा से लेकर बरेली तक मंदिरों के आगे घरों को तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि बिकरु कांड के बाद बुलडोजर से लोगों को उजाड़ने की कार्यवाई की गई. सरकार उसे अपनी उपलब्धि मानती है. संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यवाई में मजा तो आ सकता है, लेकिन यह कानून के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम विश्व गुरु तो बनना चाहते हैं, लेकिन नफरत की दुनिया पर कोई भी मुल्क आज तक आगे नहीं गया है. सिर्फ मोहब्बत की दुनिया से आगे जाया जा सकता है.
किए कई वादे
उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म का मूल सिद्धांत है वसुधैव कुटुंबकम. इसलिए पूरा विश्व हमारा परिवार है. हम जब इसे अपनाएंगे तभी हम विश्व गुरु बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभु राम के मंदिर तक में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं." संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के एजेंडे की बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने 1 साल पहले से ही नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी. प्रमुख मुद्दे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स साफ, वाटर टैक्स माफ, और शहर होगा साफ. जिस तरीके से दिल्ली एमसीडी में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, ठीक उसी प्रकार का काम आपके शहर में हौगा.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
आप सांसद ने कहा, "एक इंजन मोदी के पास है तो एक इंजन सीएम योगी के पास है. पीएम मोदी का इंजन अडानी के लिए काम करता है. आकाश में जहाज अडानी का. जमीन पर एयरपोर्ट अडानी का. पाताल में कोयला अडानी का. समुद्र में सीपोर्ट अडानी का. पीएम ने बिजली, पानी और गैस सब कुछ अपने गुजराती दोस्त अडानी को दे दिया." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इंजन फेल हो चुका है. उन्होंने जितने वादे देश से किए वह सब खोखले साबित हुए. दूसरा इंजन सीएम योगी का है, जिसमें 26 हजार सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं. इस इंजन में करोना की महामारी के दौरान संस्थानों में लाशें बिछी मिली.
संजय सिंह ने कहा कि इसी इंजन के दौरान लखीमपुर कांड हुआ, जहां 5 किसानों को कुचल कर मार दिया गया. यह इंजन भी पूरी तरीके से फेल हो चुका है. इसी इंजन में हाथरस कांड, उन्नाव कांड, उमेश पाल कांड और अतीक अशरफ कांड हुआ. इसीलिए अब सीएम केजरीवाल का झाड़ू वाला नया इंजन चाहिए. जो साफ सफाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी साफ करेगा.