UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने इशारों ही इशारों में मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिलाई. उन्होंने पुछा कि उस समय शामली में आतंक मचाने वाला एसपी अब्दुल हमीद आजकल कहां है. अब तक उसका इलाज क्यों नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) की सरकार नहीं बनी तो यहां विकास कराना मुश्किल होगा. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी चेयरमैन शहर में झाड़ू तक नहीं लगवा सकते. इस बार के निकाय चुनाव में  हर हालत में बीजेपी के प्रत्याशियों को विजय बनाना है.

आपको बता दें कि शामली नगर से बीजेपी ने अरविंद संगल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं रेलवे रोड स्थित एक निजी वेंकट हाल में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक सभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में इशारों ही इशारों में मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिला दी. उन्होंने यह तक पुछ डाला कि दंगों के समय शहर में आतंक मचाने वाला एसपी अब्दुल हमीद आजकल कहां है. मंत्री ने बातो ही बातो में शामली के पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल का नाम लेकर उनसे पूछा कि अब तक उसका इलाज क्यों नहीं हुआ.


कहा- विपक्ष की सरकार बनी तो शहर में नही होगी सफाई 


उन्होंने आगे कहा कि अब निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नहीं जीतते हैं, तो शहर के विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नहीं मिल पाएगा. विकास के लिए जितनी पैरवी भाजपा के कार्यकर्ता कर सकते है, उतनी पैरवी विपक्ष के लोग नहीं कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि निकाय में विपक्ष की सरकार बनी तो वे लोग शहर में सफाई नहीं करवा पाएंगे, झाड़ू तक नहीं लगवा सकते. इसलिए निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें और भाजपा की सरकार निकाय चुनाव में भी बनवाएं.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: राजा भैया के गढ़ में अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव, कुंडा में त्रिकोणीय होगा नगर पंचायत चुनाव