UP Nikay Chunav 2023: भिड़े सपा सांसद और विधायक, अखिलेश यादव को दी खुली चुनौती, कहा- 'उनका फैसला गलत'
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संभल (Sambhal) सांसद बर्क और विधायक नवाब इकबाल में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जमकर जुबानी तीर चले.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बगावत बढ़ रही है. संभल (Sambhal) से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने गलत फैसला किया था, इस वजह से मैंने अपना अलग प्रत्याशी लड़वाया है.
सपा सांसद ने कहा, "उन्होंने अपने फैसले में गलत किया है. हमने कहा था कि इसको बगार छोड़ दीजिएगा, जो लड़कर आएगा वो आपका होगा. लेकिन उन्होंने फैसला इसके खिलाफ किया है. लिहाजा जिन्होंने उनका ये राय मशवरा दिया, उन्होंने गलत दिया है. लिहाजा मैंने यहां एहसास दिलाने के लिए कि ये फैसला गलत लिया गया है. मैंने अपना आजाद उम्मीदवार लड़ाया है. मुझसे सपा है, मैं सपा से नहीं हूं."
UP Nikay Chunav 2023: RLD में बगावत शुरू, बड़े गुर्जर नेता ने छोड़ा जयंत चौधरी का साथ, BJP में शामिल
सांसद और विधायक में चले जुबानी तीर
सांसद बर्क ने चेतावनी देते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी मैंने और मुलायम सिंह यादव ने बनाई है. मेरे अलावा अब इनका पार्टी में कौन है. मैं इस पार्टी का संस्थापक रहा हूं. जिससे आपका वजूद है उससे आप मशवरा नहीं कर रहे हैं और वो भी मेरे क्षेत्र में." डॉ. बर्क के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा विधायक नबाब इकबाल ने कहा, "वो तो हमेशा हमारे खिलाफ ही रहें है कोई नई बात नहीं है. नेता मेरे खिलाफ हो सकता है जनता मेरे साथ है."
सपा विधायक ने कहा, "जनता समाजवादी पार्टी के साथ है." उन्होंने सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमारे वरिष्ठ नेताओं ने इसका संज्ञान ले लिया है. इसपर एक्शन होगा." बता दें कि सांसद बर्क किसी सांसद या विधायक की पत्नी के उम्मीदवारी के खिलाफ थे. जबकि सपा ने नगर पालिका अध्यक्ष का टिकट विधायक नवाब इकबाल की पत्नी को दिया है. जिसके बाद नाराज होकर सांसद बर्क ने पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया है.