UP Nagar Nikay Chunav 2023: संभल (Sambhal) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने पार्टी के खिलाफ बगावत बुलंद कर दी है. उन्होंने निकाय चुनाव (Nikay Chunav ) नें सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय को अपना समर्थन दे दिया है. बर्क का कहना है कि पार्टी उन्हें लगातार नजरंदाज कर रही है और उन्हें कोई सम्मान पार्टी नहीं मिल रहा है. 


उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारकों में भी उनका नाम नहीं दिया और न ही टिकट बाटने में उनकी कोई राय ली गई. उनको लगता है कि बसपा (BSP) ने यूपी में जो 11 मुस्लिमों को मेयर प्रत्याशी बनाया है उससे उसे फायदा होगा और 2024 में बसपा का ये मुस्लिम कार्ड चल सकता है, लेकिन बीजेपी (BJP) ने जो मुस्लिमों को  टिकट दिया है. उससे बीजेपी को कोई फायदा नही होने वाला है. मुस्लिम मतदाता बीजेपी को वोट नहीं करेगा.


सपा सांसद बोले-'अखिलेश यादव के सलाहकार ठीक नहीं'
सपा सांसद ने कहा "अखिलेश यादव के सलाहकार ठीक नहीं है. इसीलिए उनके फैसले गलत होते हैं. मैं पार्टी का फाउंडर मेंबर हूं, लेकिन कभी वो मुझसे कोई सलाह मशवरा नहीं करते. बर्क ने खुद को पार्टी में लगातार नजरंदाज किए जाने पर कहा कि अब वक्त बताएगा. कि क्या होगा. मैं तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. मुझे इसकी कोई तकलीफ नहीं है कि पार्टी में मुझे कोई पद नहीं दिया." लगातार तीन चुनावों में सपा की हार के लिए बर्क ने पार्टी की पॉलिसी और सलाहकारों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं समाजवादी पार्टी ने संभल में नगर पालिका का टिकट पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना को दिया है. इसी से नाराज होकर संभल के सपा सांसद डॉक्टर बर्क ने पार्टी प्रत्याशी का विरोध करते हुए निर्दलीय फरहाना सैफी को समर्थन दिया है. 


दो गुटों में बटी पार्टी
इसके चलते संभल में सपा दो गुटों में बटी हुई नजर आ रही है. इस पर सपा सांसद ने कहा कि इकबाल महमूद ने मेरे मुकाबले में पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी को चुनाव लड़ाया था, लेकिन मैं जीत गया था इसलिए अब हम भी उनका विरोध कर रहे हैं. संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह साफ तौर पर कह रहे हैं की 2014 लोक सभा चुनाव में मैंने सपा सरकार में मंन्त्री रहते हुए अपनी पार्टी के विरुद्ध जाकर बसपा प्रत्याशी अकीलुर्रहमान को चुनाव में लड़ाया था. यही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध जाकर चुनाव लड़ाया था. 


सांसद और विधायक हैं आमने-सामने
संभल में सपा प्रत्याशी को लेकर पार्टी में सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद दोनों आमने-सामने हैं.  इकबाल महमूद ने कहा कि बर्क सपा के सांसद हैं, तो उन्हें सपा के प्रत्याशी को ही चुनाव में समर्थन देना चाहिए. वहीं संभल की जनता का कहना है कि समाजवादी पार्टी को डॉक्टर बर्क का सम्मान करते हुए उनके कहने पर प्रत्याशी उतारना चाहिए था. 


अब इस गुटबाजी से पार्टी को अब नुकसान होना तय है. बर्क की नाराजगी फिरोज खान को जिला अध्यक्ष बनाकर हटा देने को लेकर भी है. फिरोज खान बर्क और आजम खान दोनों के करीबी माने जाते हैं. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके भाई की तारीफ करने पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार