UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगर निकाय चुनाव काफी रोचक होते जा रहा है. शाहजहांपुर (Shahjahanpur) नगर निगम चुनाव में बीजेपी (BJP) के तीन मंत्रियों की साख दांव पर है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के करीबी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna), पीडब्ल्यूडी (PWD) मिनिस्टर जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) और सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) की साख दांव पर है.
शाहजहांपुर में पहली बार मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहा है. शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद में बीते चार बार से लगातार सपा का कब्जा है. यहां 2017 में भी सपा की जहांआरा नगर पालिका अध्यक्ष बनी थी. हालांकि चुनाव के पांच महीने के बाद ही नगर निगम का गठन होने से पालिका बोर्ड को भंग कर दिया गया था. लेकिन जहांआरा से पहले तीन बार सपा नेता तनवीर खान यहां नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं.
UP Nikay Chunav 2023: राहुल-नीतीश की मुलाकात पर अनिल राजभर ने कसा तंज, कहा- इस बार जनता घर...
क्या है वोटों का समीकरण?
शाहजहांपुर में मेयर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन सपा और बीजेपी के पास अभी तक मेयर पर ओबीसी का कोई बड़ा चेहरा सामने नहीं आया है. दूसरी ओर शाहजहांपुर नगर निगम चुनाव में 3.26 लाख मतदाता इस बार वोट डालेंगे. यहां सबसे ज्यादा एक लाख मतदाता मुस्लिम वर्ग से हैं. दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक 70 हजार से अधिक अनुसूचित जाति का है. इसके बाद तीसरे नंबर पर 7000 के आसपास वैश्य मतदाता हैं.
यहां ब्राह्मण, ठाकुर, यादव और लोधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 से 25 हजार के बीच है. परंपरागत वोट बैंक के लिए शाहजहांपुर में सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. इस बार शाहजहांपुर नगर निगम में वार्डों की संख्या भी बढ़कर 60 हो गई है. बीजेपी के लिए मेयर सीट पर जीत हासिल करने के साथ ही वार्डों के चुनाव में भी बहुमत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी.