UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी (BJP) और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के बीच उत्तर प्रदेश के तीन अहम मंत्रियों के गढ़ शाहजहांपुर का पहला मेयर बनकर इतिहास रचने की होड़ लगी है. राज्य सरकार ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) को नगर निगम का दर्जा दिया है और यहां पहली बार मेयर पद का चुनाव हो रहा है. 


बीजेपी ने अर्चना वर्मा को जबकि सपा ने माला राठौर को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. अर्चना को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन उन्होंने उसके फौरन बाद सभी को चौंकाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. मेयर पद के चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही देखा जा रहा है और दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी इस नवगठित नगर निगम की पहली महापौर बनकर इतिहास रचने की जद्दोजहद में लगी हैं.


The Kerala Story: BJP नेता के पोस्टर से बवाल तय, आतंक तक आई 'द केरला स्टोरी' पर लड़ाई! अखिलेश यादव भी दिखे


इन मंत्रियों की साख दांव पर
शाहजहांपुर का मुकाबला यहां से तीन प्रमुख मंत्रियों वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर के लिए प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने का भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘प्रचार अच्छा रहा है और मुझे मेयर की सीट जीतने का पूरा भरोसा है. इस चुनाव में मुख्य मुद्दा विकास का है.’’ सपा का मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद पार्टी छोड़ने के कारण के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा, ‘‘सपा के लोगों ने अलग-अलग गुट बना लिए थे और वे मुझे हराने की साजिश रच रहे थे.’’


सपा की मेयर पद की उम्मीदवार माला राठौर ने भी सीट जीतने का भरोसा जताया और कहा कि उन्हें 'लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया' मिली है. यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व में घोषित सपा उम्मीदवार अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने से उनके और पार्टी कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास का स्तर कमजोर होगा, उन्होंने कहा, 'ऐसा क्यों होगा? लोग मेरे साथ हैं और वे मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं.'