UP Nikay Chunav 2023: इटावा में दांव पर शिवपाल सिंह यादव की प्रतिष्ठा, सपा को मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का सता रहा डर
UP Nikay Chunav: इटावा नगरपालिका परिषद की सीट जीतना सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. चुनावी मैदान में शिवपाल सिंह यादव के करीबी रहे नेता इदरीस अंसारी की बहू से टक्कर मिल रही है.
UP Nikay Chunav 2023: इटावा में समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी हुई है. सपा की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के कंधों पर है. शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी मोर्चा संभाले हुए हैं. पिता-पुत्र की जोड़ी को मुस्लिम वोट के खिसकने का डर है. बसपा के टिकट पर गुलनाज बानो चुनावी मैदान में हैं. गुलनाज बानो शिवपाल सिंह यादव के पुराने साथी रहे इदरीस अंसारी की बहू हैं. शिवपाल सिंह के आशीर्वाद से पहले गुलनाज बानो को सपा का टिकट मिल गया था. लेकिन नामांकन से ठीक एक घंटे पहले इदरीस अंसारी की बहू का टिकट काट दिया गया. सपा से टिकट कटने के बाद गुलनाज बानो बसपा की प्रत्याशी बन गईं.
सपा के कोर मुस्लिम वोटर में सेंधमारी
अब इदरीस अंसारी सपा के कोर मुस्लिम वोटर में सेंधमारी कर रहे हैं. इसलिए इटावा नगरपालिका परिषद में सपा की मुश्किल बढ़ गई है. शिवपाल सिंह यादव और बेटे आदित्य यादव मुस्लिम वोटर को साधने में लगे हुए हैं. आदित्य यादव ने मीडिया से बात करते हुए पहले चरण के मतदान में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को वोट डालने से रोकना संविधान की हत्या है. आदित्य यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान करने से मुस्लिम महिलाओं को रोके जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताते हुए उन्होंने सपा की बड़ी जीत का दावा किया.
शिवपाल के साथ बेटे ने संभाला मोर्चा
उनका कहना है कि निकाय चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे. आदित्य यादव ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ समूचे विपक्ष को एक होना पड़ेगा. विपक्ष का चेहरा बाद का विषय है. कांग्रेस को भी साथ आकर विपक्ष को मजबूती देना चाहिए. आदित्य यादव ने कहा कि जो सिद्धांत कांग्रेस का बीजेपी को हटाने का है वही समाजवादी पार्टी का भी सिद्धांत है और विपक्ष को एक करने की मुहिम समाजवादी पार्टी की तरफ से शुरू हो चुकी है.
UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस क्यों नहीं कर रही है गिरफ्तार? ओम प्रकाश राजभर ने बताई वजह