UP Nikay Chunav 2023: इटावा निकाय चुनाव में सपा जीतेगी सभी सीट? शिवपाल सिंह यादव का दावा
Etawah Nikay Chunav 2023: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा इटावा हमारा ग्रह जनपद है. जनता हमारा परिवार है इटावा की जनता सब जानती है कि इटावा में विकास केवल।समाजवादी पार्टी में ही हुआ है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर समाजवादी पार्टी की कमान शिवपाल सिंह यादव संभाले हुए हैं. शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव नगर पालिका भरथना पहुंचे. जहां एबीपी गंगा रिपोर्टर अमित मिश्रा से उन्होंने खास बात करते हुए कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ रही है और समाजवादी पार्टी इटावा की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत जीतेगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर शिवपाल सिंह यादव का आरोप
शिवपाल सिंह यादव ने कहा इटावा हमारा ग्रह जनपद है. जनता हमारा परिवार है इटावा की जनता सब जानती है कि इटावा में विकास केवल।समाजवादी पार्टी में ही हुआ है. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जो भी मंत्री आते हैं वो केवल अधिकारियों को आदेश देते हैं कि कैसे भी करके निकाय चुनाव बीजेपी को जिताना है. वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर आरोप लगाया है कि उप मुख्यमंत्री बीजेपी के हैं लेकिन समाजवादी को जिताने का काम इलाहाबाद में भी कर रहे हैं और हो सकता है कल यहां भी कह के गए हों.
बीजेपी के मंत्री बेईमान, नहीं संभाल पाते हैं विभाग
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के मंत्री बेईमान है अपने-अपने विभाग संभाल नहीं पाते हैं. विभागों का बजट लौट जाता है ये झूठ बोलने की ट्रेनिंग देते है. इसके साथ ही उन्होंने परिवारवाद वाले सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं है. समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाता है और जनता समाजवादी पार्टी को जिताती है. बीजेपी के मुख्यमंत्री और मंत्री सभी जगह इसलिए चुनावी रैली कर रहे हैं उनको लगता है कि हम जीत नहीं पाएंगे और अधिकारियों के दम पर चुनाव बीजेपी जीतना चाहती है.
UP Politics: बिहार की तर्ज पर यूपी के इस शहर में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री ने किया एलान