UP Nikay Chunav 2023: शिवपाल यादव के करीबी दे रहे चुनौती, सपा नेता ने इटावा में डाला डेरा, गली-गली घूम कर मांग रहे वोट
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ इटावा (Etawah) में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) खुद प्रचार की कमान संभाल ली है. सपा नेता गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के लिए हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ इटावा (Etawah) में ही पार्टी को कड़ चुनौती मिल रही है. यहां शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीब नेता ही सपा के लिए चुनौती बन गए हैं.
सपा ने इटावा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शिवपाल यादव ने इटावा में डेरा डाला हुआ है. सपा नेता शहर में गली गली घूम कर सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के लिए वोट मांग रहे हैं. वहीं शिवपाल सिंह का मुस्लिम इलाकों में खास फोकस देखा जा रहा है. सपा नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. यहां शिवपाल यादव के करीबी इदरीस अंसारी ही पार्टी की मुसीबत बन गए हैं.
Road Accident: यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 10 घायल
सपा नेता का दावा
हालांकि मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने इटावा में सपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सपा की बीजेपी से टक्कर है. दरअसल, इटावा में नगर निकाय के होने वाले दूसरे चरण में 11 मई को वोटिंग को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है. सपा पहली बार इस सीट पर इतना जोर लगाती दिख रही है. इसके लिए खुद शिवपाल यादव ने कमान संभाली हुई है. यहां शिवपाल यादव के करीबी नेता ही सपा के लिए मुसीबत बन गए हैं.
सपा नेता के करीबी रहे इदरीस अंसारी ने पार्टी से बगावत कर दी है इदरीस अंसारी की बहू का सपा से टिकट कटने के बाद बसपा ने टिकट दिया है. इस वजह से शहर में बड़े पैमाने पर मुस्लिम वोट बसपा के ओर जाने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि राज्य में दूसरे चरण के दौरान 11 मई को वोटिंग होगी. जबकि चार मई को राज्य में पहले चरण की वोटिंग हुई थी. वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी.