UP Nikay Chunav 2023 : श्रावस्ती में निकाय चुनाव के दौरान इस्तेमाल के लिए बन रहे अवैध असलहे बरामद, तीन गिरफ्तार
UP Nikay Chunav 2023 Date: एसपी प्राची सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर यहां बड़ी संख्या में असलहों का निर्माण कराया जा रहा था. इससे कहीं न कहीं बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था.
![UP Nikay Chunav 2023 : श्रावस्ती में निकाय चुनाव के दौरान इस्तेमाल के लिए बन रहे अवैध असलहे बरामद, तीन गिरफ्तार UP Nikay Chunav 2023 Shravasti Three Criminals Arrested Illegal Weapons Factory Disclosure ANN UP Nikay Chunav 2023 : श्रावस्ती में निकाय चुनाव के दौरान इस्तेमाल के लिए बन रहे अवैध असलहे बरामद, तीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/55a12959cf28e1823fd7dcffa6af25f91681216250635650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) में 4 मई को निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए मतदान होना है. इससे पहले श्रावस्ती में चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए भारी मात्रा में असलहों (Weapons) का निर्माण कराया जा रहा था. पुलिस ने इसकी भनक लगते ही इस अवैध असलहे की फैक्ट्री (Factory) का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
तीन दोस्त मिलकर चलाते थे फैक्ट्री
एसपी प्राची सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के मध्य नगर काशीराम कॉलोनी का है, जहां पर दिनेश यादव नाम का शातिर अपराधी अपने दो दोस्तों रामदयाल विश्कर्मा और रिंकू विश्कर्मा के साथ अवैध असलहों की फैक्ट्री चला रहा था. यहां पर निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए बड़ी संख्या में असलहों का निर्माण कराया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
तमंचे और कारतूस बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक बड़ी घटना की साजिश को विफल करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है. पूरी फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. घटनास्थल से छह अवैध तमंचे और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहां से असलहे बनाने के यंत्र भी पुलिस ने जब्त किए हैं. अब पुलिस इसके खरीदारों का पता लगाने में जुटी है. आखिर ये हथियार किसी के लिए तो बनाए जा रहे होंगे. इनका खरीदार कौन था, इसका पता लगाया जा रहा है.
कौन करा रहा असलहों का निर्माण
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर यहां बड़ी संख्या में असलहों का निर्माण कराया जा रहा था. इस कारण कहीं न कहीं बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. लेकिन, समय से पहले ही पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया और असलहों का निर्माण कर रही फैक्ट्री को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर इन असलहों का निर्माण कौन करा रहा था.
यह भी पढ़ें : Watch: तेज प्रताप यादव के पैरों में गिरकर माफी मांगते दिखे वाराणसी के होटल के मैनेजर, सामने आया नया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)