UP Nagar Nikay Chunav 2023: महोबा में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज यानी रविवार को सपा, बसपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नगर पालिका महोबा के लिए नामांकन किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. नामांकन करने पहुंचे तीनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत को पक्का बताते हुए नगर में विकास करने की बात कही. तीनों ही प्रत्याशियों ने सादगी के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.


महोबा में दूसरे चरण में होना है मतदान
आपको बता दें कि महोबा जनपद में दूसरे चरण में मतदान होना है. नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए सत्ता पक्ष सहित सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज नगर पालिका महोबा के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू मंसूरी ने बड़ी ही सादगी के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पार्टी के जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव और वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी की मौजूदगी में यह नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसके बाद सभी ने फूल माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. 


'सपा के सामने कोई नहीं टिक पायेगा, जीत हमारी होगी'
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह चुनाव पूरी दमखम के साथ लड़ा जाएगा. बाबू मंसूरी ने कहा कि नामांकन के लिए आज का मुहूर्त निकला था इसलिए आज नामांकन किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत पहले ही टिकट फाइनल कर दिया था. उन्होंने नामांकन में देरी के पीछे मुहर्त सही ना होना वजह बताया और कहा कि आज मुहर्त सही था जिसके तहत सादगी के साथ नामांकन कर दिया गया. उनका दावा किया कि समाजवादी पार्टी के सामने किसी दल का प्रत्याशी नहीं टिक पाएगा और जीत उनकी होगी. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व में कराये गए विकास कार्यों के दम पर वोट मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जीत मिलेगी.


बीएसपी से समद राईन ने भरा पर्चा
वहीं बीएसपी से नगरपालिका महोबा के प्रत्याशी समद राईन ने भी धारा 144 नियमों के अंतर्गत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. समद राईन ने बताया कि बहन जी (मायावती) ने पूर्व में उसकी भाभी को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था और अब एक बार फिर भरोसा जताकर मुझे टिकट दिया है. उनका दावा है कि महोबा का सर्व समाज उनके साथ खड़ा है और उनकी जीत पक्की है.


निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भूपेंद्र साहू ने भरा पर्चा
वहीं व्यापारी वर्ग से चुनाव लड़ रहे भूपेंद्र साहू ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. पेशे से गल्ला व्यापारी भूपेंद्र ने व्यापारी नेताओं के साथ तहसील में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि निर्दलीय होने के बावजूद भी वह किसी को भी इस चुनाव में अपने लिए चुनौती नहीं मानते. उन्होंने कहा कि सर्व समाज उनके साथ खड़ा है और व्यापारी भी उनके साथ खड़े हैं. भूपेंद्र ने कहा कि यदि यहां की जनता ने उन्हें प्यार दिया और जीत दिलाई तो नगर की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कर्मचारियों को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान के साथ वो चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने नगर पालिका प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, इस दिन आएगा पार्टी का लोक संकल्प कल्याण पत्र