UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के इस फैसले से बीजेपी को होगा बंपर फायदा? जयंत चौधरी की नाराजगी पड़ेगी भारी
UP Nagar Nikay Chunav 2023: मेरठ नगर निगम की सीट पर सपा ने सीमा प्रधान को उतारा है. वहीं बसपा से हसमत मलिक, कांग्रेस से नसीम कुरैशी और आप से ऋचा सिंह मेरठ नगर निगम की मेयर प्रत्याशी हैं.
Meerut Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में रार होती दिखाई दे रही है. मेरठ में सपा-रालोद कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं और इसी बीच सपा ने रालोद को फिर से खुली चुनौती दी है. महज एक घंटे में ही डैमेज कंट्रोल खत्म होता दिखा है. शहर की मवाना नगरपालिका परिषद से सपा ने दूसरा प्रत्याशी घोषित किया, अब अमीर आजम को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
सपा ने रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया के खिलाफ अमीर आजम को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा प्रत्याशी दीपक गिरी से सिंबल वापिस लेने के एक घंटे बाद ही दूसरे प्रत्याशी अमीर आजम का सपा ने एलान कर दिया है. वहीं सपा के फिर से उम्मीदवार के एलान से रालोद कार्यकर्ता और नेता गुस्से में हैं. मेरठ के मेयर सीट पर प्रत्याशी उतारने को रालोद फिर मंथन कर रहा है.
बीजेपी को होगा बंपर फायदा?
वहीं सपा रालोद की बढ़ रही तकरार से बीजेपी को बंपर फायदा होगा क्योंकि इस गठबंधन में अगर वोट एक-दूसरे के कटेंगे तो बीजेपी को इसका सीधे तौर पर लाभ होगा. क्योंकि दोनों पार्टियों का वोट बैंक फिलहाल एक ही माना जा रहा है लेकिन अगर गठबंधन टूटता है तो बीजेपी को इसका लाभ मिल सकता है. हालांकि अभी बीजेपी ने नगर निगम के लिए अपना मेयर उम्मीदवार उतारा नहीं है, वहीं सपा और बसपा ने मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
बीजेपी जल्द कर सकती है मेयर उम्मीदवार का एलान
मेरठ नगर निगम की सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार के नाम पर आज गुरुवार को अंतिम मुहर लग सकती है, बीजेपी की तरफ से कई दावेदार हैं लेकिन तस्वीर अभी पूरी साफ नहीं है. मेरठ मेयर का टिकट प्रत्याशी का कद भी तय करेगा क्योंकि सपा ने इस सीट पर विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उतारा है. वहीं बसपा से हसमत मलिक, कांग्रेस से नसीम कुरैशी और आप से ऋचा सिंह मेरठ नगर निगम की मेयर प्रत्याशी हैं.