Firozabad BJP Candidate Video: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार तेज है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा. इतना ही नहीं इस वीडियो को खुद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल हो रहा वीडियो फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 25 के बीजेपी प्रत्याशी वोटर्स को पैसे बांट रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो में एक महिला को लिफाफा हाथ में लेते हुए साफ देखा जा रहा है और इस लिफाफे को खोलने पर उसमें बीजेपी उम्मीदवार का पेम्पलेट भी साफ दिखाई दे रहा है.
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- "बीजेपी पूरे उप्र में धनबल का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है. फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 25 के भाजपा प्रत्याशी सरेआम पैसे बाँट रहे हैं. चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारी तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लें और तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें."
फिरोजाबाद में निकाय चुनाव को लेकर सामने आए इस वीडियो में वार्ड नंबर-25 से बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र यादव पर पैसे देने का आरोप लग रहा है. फिरोजाबाद में निकाय चुनाव को लेकर सामने आए इस वीडियो में वार्ड नंबर-25 से बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र यादव पर पैसे देने का आरोप लग रहा है. वीडियो में एक महिला के हाथ में लिफाफ है जब उससे लिफाफा खोलने के लिए कहा जाता है तो उसमें 500-500 के दो नोट रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फिरोजाबाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी निकाय चुनाव के लिए 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होनी है.