UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब युवाओं और छात्र नेताओं का साथ लेकर निकाय चुनाव के मैदान-ए-जंग में नज़र आएंगे. सपा की चुनाव संचालन समिति के प्रभारी व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आज सपा अध्यक्ष ने 110 वार्ड के प्रभारियों को बुलाया था. कई अन्य जिम्मेदार नेता उस बैठक में थे. सबको काम बांटा गया है. अखिलेश यादव का भी कार्यक्रम तय है, कल 29 अप्रैल को अखिलेश यादव नेताओं साथ चाय पर चर्चा करेंगे. खास बात ये की इस चर्चा में विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
अरविंद सिंह गोप ने बताया कि समाजवादी पार्टी से बड़ी संघर्ष वाली पार्टी कोई नहीं. जो सपा पास कार्यकर्ता है वह संघर्ष की कोख से पैदा हुआ हैं. हम 24 घंटे के अंदर मेहनत करके परिणाम अपने पक्ष में करने का काम करते हैं. सीएम योगी के निकाय चुनाव में प्रचार कार्यक्रमों पर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपना काम कर रहे हैं. हम राजनीति में उनके विद्यार्थी हैं जिन्हें पूरा देश नेताजी कहता था. देश के सबसे लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव है और 99% छात्र नेता समाजवादी पार्टी में हैं. हम भी छात्र संघ महामंत्री और अध्यक्ष रहे. हमारा सौभाग्य के छात्र संघ की कोख से पैदा हुए हैं. आज ही कांग्रेस नेता व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने सपा ज्वाइन की है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के छात्रसंघ के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों साथ बैठक को लेकर सपा प्रवक्ता व पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी छात्र नौजवानों की पार्टी है. छात्रों के हितों के लिए सपा ने संघर्ष किया है, उनके मूल मुद्दों को उठाया है. जब भी सपा सरकार बनी है तो छात्रसंघ की बहाली हुई है. जो बेतहाशा फीस बड़ी उन्हें नियंत्रित किया गया. दाखिले से लेकर वजीफे तक सारी व्यवस्थाएं करने का काम किया. भारी संख्या में छात्र सपा से जुड़े हुए हैं आज भी कई छात्र नेताओं ने सपा ज्वाइन की है. निकाय चुनाव में छात्र नौजवान सब साथ में है क्योंकि छात्रों साथ भी अन्याय अत्याचार हो रहा है. छात्रसंघ बंद कर दिए हैं, लोकतंत्र की नर्सरी पर ताले लगा दिए हैं. क्योंकि पढ़े-लिखे नौजवान नेता ना बन पाए यह बीजेपी चाहती है. कोई और ऐसी पार्टी नहीं जो छात्र युवाओं की बात करती हो. समाजवादी पार्टी छात्र संघ पदाधिकारियों और नेताओं, छात्र नेताओं के माध्यम से अपनी बात लेकर जनता के बीच जाएगी. यह लोग चुनाव में लगकर बीजेपी की सरकार पलटने का काम करेंगे.
UP Politics: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना- 'जनता का ध्यान भटकाने के लिए CM तमंचे की बात...'