UP Nikay Chunav 2023: पीलीभीत में सपा ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, 7 में से 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट
UP Nikay Chunav 2023: सपा ने पीलीभीत में 7 निकाय की सीटों में से 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये टिकट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा तय किए गए हैं.
![UP Nikay Chunav 2023: पीलीभीत में सपा ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, 7 में से 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट UP Nikay Chunav 2023 SP declared Pilibhit Candidates Gives tickets to 6 Muslim candidates ann UP Nikay Chunav 2023: पीलीभीत में सपा ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, 7 में से 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/44cbec17a73a7b3660bbd1503ed4493a1681926125287275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav 2023 Date: पीलीभीत में दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीनों नगरपालिका सहित चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं अभी तक भाजपा व कांग्रेस सहित बसपा के उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं हो सकी है. कयास लगाया जा रहा था कि सपा अपने उम्मीदवारों के पत्ते खोले उसके बाद ही भाजपा-बसपा-कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगी.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि पीलीभीत नगर पालिका सीट से नसरीन अंसारी पत्नी नफीस अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीसलपुर नगर पालिका परिषद से पूर्व चेयरमैन रह चुके नूर अहमद अंसारी की पत्नी रेहाना को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूरनपुर नगरपालिका सीट से मुजफ्फर अहमद उर्फ हाजी लाडले को अपना मैदान में उतारा है. बरखेड़ा नगर पंचायत में पार्टी ने पूर्व चेयरमैन रहे जमील अहमद पर एक बार फिर भरोसा जताया है और जहानाबाद नगर पंचायत से चेयरमैन रह चुके एजाज अहमद और न्यूरिया नगर पंचायत से शाजिया पत्नी साबिर को टिकट दिया है.
मुस्लिम उम्मीदवारों पर जताया भरोसा
सपा ने सात निकाय की सीटों में से 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. इस बारे में और जानकारी देते हुए जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि ये सब टिकट हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में किये गए है. 10 निकाय सीट में से गुलड़िया भिण्डारा, कलीनगर नगर पंचायत व बिलसंडा के उम्मीदवार घोषित होना अभी बाकी है. जबकि नौगवां नगर पंचायत से सपा के इगर अध्यक्ष संदीप सक्सेना की पत्नी वर्तिका सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी ने के शीर्ष नेतृत्व ने पीलीभीत की 10 निकाय सीटों में से आज सात निकाय और एक सीट पर अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें से छह ऐसे उम्मीदवारों कि घोषणा की जो मुस्लिम समाज से आते हैं और उनमें से एक ही सीट महिला नौवां पकड़िया हिंदू को मिल सकी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)