UP Nikay Chunav 2023 Date: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में एक नगर पालिका औक 13 नगर पंचायत के लिए मतदान होना है. इसके लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही शीला सिंह को टिकट देकर उन्हें मैदान में उतार दिया है. बुधवार (19 अप्रैल) को जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज व बाराबंकी सदर सीट से मौजूदा सपा विधायक सुरेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी सार्वजनिक की.


सपा प्रत्याशी शीला सिंह ने इस दौरान कहा कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के लिए काम करेंगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए शौचालय, नाली की सफाई और वो सारे काम करेंगी जो योजनाएं नगर पालिका में आएंगी. उन्होंने कहा कि सपा विकास में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग उनका पूरा समर्थन करेंगे.


वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना बता सकती हूं कि मैं जीत कर आऊंगी. जिले का नाम रोशन करूंगी. जाम की समस्या का समाधान प्रशासन करेगा पानी की दिक्कतें नगर पालिका से दूर होंगी वो दिक्कतें दूर करूंगी. चेयरमैन बन जाऊंगी तो साफ सफाई पर विशेष ध्यान दूंगी क्योंकि वो प्रशासन मेरा होगा , बच्चों के लिए पार्क बनवाऊंगी. 


पार्टी में बगावत को लेकर कही ये बात


बाराबंकी की सदर सीट से विधायक सुरेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करती हैं. हमने बहुत सोच समझकर आपकी सहमति के साथ कैंडिडेट के नाम पर फैसला लिया है. कोई भी कैंडिडेट ऐसा नही है जो बागी हो. बगावत करने वाला हो, पार्टी की ओर से दावेदार प्रत्याशी मान चुके हैं अगर कोई निर्दलीय चुनाव लड़ना ही चाहता है तो स्वतंत्र भारत मे किसी को भी चुनाव लड़ने की आजादी हैं. 


सपा के जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी ने एक पैनल बनाया था, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, और पार्टी के सीनियर नेता शामिल थे. बैठक में हर नगर पालिका और नगर पंचायत में 3-3 नाम सेलेक्ट किये गए उन तीनों को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेज दिया गया और उनकी सहमति के बाद नगर पंचायत और नगर पालिका के प्रत्याशियों की घोषणा बारी-बारी से होने जा रही हैं. इसी क्रम में आज सपा के नगर पालिका प्रत्याशी शीला सिंह को घोषित किया गया हैं.


बीजेपी पर साधा निशाना


हाफिज अयाज ने कहा कि शीला सिंह दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. इनके पति प्रमुख रह चुके हैं और इनके घर में इनके बड़े भाई 3 बार विधायक और 2 बार मंत्री रह चुके हैं. ये बहुत शरीफ परिवार है. अगर नगर पालिका परिषद के अंदर बात की जाए तो जो भी हमारी पार्टी से जो भी कैंडिडेट टिकट मांग रहे थे उन सबकी सहमति से ये टिकट घोषित किया गया हैं. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके अंदर इतनी बौखलाहट हैं कि अभी तक उन्हें प्रत्याशी नहीं मिला है. सपा ने पहले से बूथ स्तर पर तैयारी कर ली थी. 


सपा नेता ने कहा कि विधानसभा 2022 के चुनाव में भी पार्टी 50 परसेंट रिजल्ट दिया है और एक सीट बहुत कम वोटों से हमारी हार गई. नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी पिछली बार भारी थे और इस बार इतिहास के बाद आजादी के बाद पहली बार हम इतिहास बनाने जा रहे हैं. हम 14 सीटों में 12-13 सीटों पर कंफर्म जीत हासिल करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, कहा- 'पूरे खानदान से दुश्मनी...'