UP Nagar Nikay Chunav 2023: बदायूं (Budaun) में सपा विधायक आशुतोष मौर्य (SP MLA Ashutosh Maurya) हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं. नजरबंदी को विधायक आशुतोष मौर्य ने लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. विधायक की पत्नी सुषमा मौर्य बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में थीं. उत्तर प्रदेश में कुल 268 नगर पंचायत के लिए मतदाताओं ने मतदान कर दिया है. निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का समय शाम छह बजे तक था. आज 38 जिले और 7 नगर निगम में दूसरे चरण का मतदान हुआ.


निकाय चुनाव के दूसरे चरण का खत्म हुआ मतदान


कुल 95 नगर पालिका परिषद् के लिए मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद कर दी है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय के चुनाव दो चरणों में हुए थे. नगर निकाय चुनाव सियासी दलों के लिए बड़ी परीक्षा है. बीजेपी, सपा और बसपा तीनों के लिए ही दूसरा चरण चुनौती बना हुआ था. 7 नगर निगम के लिए हुए चुनाव में 2 सीट पर 2017 में बसपा ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगम में कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. दूसरे चरण का प्रचार थमने के बावजूद बीजेपी वॉर रूम से एक्टिव थी.


13 मई को मतगणना के बाद नतीजों का चलेगा पता


निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए. निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तगड़ी व्यवस्था की थी. पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद कर दी है. अब 13 मई को मतगणना के बाद पता नतीजों का पता चलेगा. 


UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रत्याशी के साथ शराब बांट रहे थे पुलिसकर्मी, 3 सस्पेंड, मुकदमा दर्ज