Sultanpur Nikay Chunav 2023: सुल्तानपुर में पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नामांकन के दौरान किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर समाजवादी पार्टी के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए. कहा कि 13 मई को उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी होने जा रही है.
बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के लिए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सुल्तानपुर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा के साथ नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की. पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जुलूस नगर चौराहे से कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल नामांकन कक्ष की तरफ गए. इस दौरान बाहर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. मौके पर एसडीएम सदर सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. नामांकन के दौरान जिला अधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा नामांकन कक्ष की बैरिकेडिंग चरित्र भ्रमण करते देखे गए हैं. चर्चाओं का बाजार भी काफी गरमा गया है.
बीजेपी का परचम लहराएगा
हमारे समाज से एक किन्नर ने पर्चा खरीदा था जिसे हमने बैठा दिया है. आपको बता दें कि कल आयशा किन्नर ने नपा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा खरीदा था. वही सोनम किन्नर ने कहा कि हमारे समाज के सभी किन्नर जो विचारधारा से प्रभावित हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करेंगे. मैं भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानती हूं, सभी नगर निकाय और नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा.
काम देखकर पार्टी ने भरोसा जताया
नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिछले दस साल के कार्यकाल और जनता की आवाज को सुनकर पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. हमने विश्वास दिलाया है कि जनता के आशीर्वाद से हम पुनः भारी मतों से ये चुनाव जीतेंगे. मेरे कार्यकाल विपक्ष की सरकार में रहे, लेकिन मैंने सबको साथ लेकर निभाया था. हमारा प्रयास होगा नगर स्वच्छ, सुंदर हरा भरा हो. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष के जो अधूरे काम हैं उन्हें मैं पूरा करूंगा.
ये भी पढ़ें :-UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी बने मुद्दा, किसको होगा फायदा?