UP Nagar Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पार्टी प्रत्याशी वहीदन के पक्ष में प्रचार किया. मूसानगर नगर पंचायत से वहीदन कांग्रेस प्रत्याशी हैं. खाबरी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश को बेचने वाली पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बीजेपी को भारतीय जुमला पार्टी के नाम से संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप खुद फैसला करें कि कौन सा दल है. नगर निकाय चुनाव का प्रचार जोर शोर से जारी है. नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. प्रत्याशी और पार्टी को जिताने की हर संभव कोशिश की जा रही है. खाबरी ने मूसानगर नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 


कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष ने किया प्रचार


बृजलाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्यार और मोहब्बत से अपनी जीत निश्चित करेगा. निकाय चुनाव में बीजेपी और सपा की टक्कर दिखाई दे रही है. कांग्रेस खुद को नंबर वन पर देखती है. बाकी दल सब कांग्रेस के बाद हैं. दिल्ली में पहलवानों को बीजेपी नेता मेनका गांधी के समर्थन पर खाबरी ने कहा कि बुद्धिजीवी इंसान में जरा भी इंसानियत है तो वो वही बोलेगा.


 पहलवानों को BJP की मेनका गांधी का मिला समर्थन


बता दें कि धरने पर बैठी महिला पहलवानों के लिए मेनका गांधी ने भगवान से न्याय मिलने की कामना की है. तंज कसते हुए बृजलाल ने कहा कि भारतीय जुमला पार्टी बीजेपी का ही नया नाम है. भारतीय जुमला पार्टी झूठ बोलने का काम करती है. बीजेपी के पास सिर्फ झूठ के सिवा कुछ भी बचा नहीं है. खाबरी ने दावा किया मूसानगर नगर पंचायत का चुनाव कांग्रेस 100 फीसद जीतेगी. 


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में मायावती क्यों नहीं कर रहीं प्रचार? जगदंबिका पाल ने बताई अनोखी वजह