UP Nagar Nikay Chunav 2023: शामली नगर पालिका सीट पर सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD) प्रत्याशी विजय कौशिक और बीजेपी उम्मीदवार (BJP) अरविंद संगल के बीच कांटे की टक्कर है. जहां विजय कौशिक अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वहीं उम्मीदवार का भी दावा है कि विगत सालों में उन्होंने जो काम किए हैं, शामली का विकास किया है, उनके बदले शामली की जनता का समर्थन उन्हें ही मिलेगा.
शामली नगर पालिका के चुनाव पहले चरण में 4 मई को है. यहां पर सपा-रालोद गठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा टक्कर मानी जा रही है, ऐसे में दोनों की तरफ से पूरी ताकत लगा दी गई है. दोनों प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक का कहना है कि यदि जनता उन्हें अध्यक्ष चुनती है, तो वह शामली में रिकॉर्ड स्तर पर विकास कार्य कराएंगे, उनका कहना है कि जनता बदलाव चाहती है. यही नहीं विजय कौशिक समर्थन में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी भी जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं.
वही अरविंद संगल के साथ भाजपा का एक बड़ा गुट चुनाव अभियान में लगा हुआ है, उनका कहना है कि जब वह शामली नगर पालिका के चेयरमैन रहे, तब उन्होंने पानी बिजली सड़क और नगर के विकास के लिए जो कार्य कराए हैं, जनता उनके आधार पर वोट करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस सीट पर बीजेपी को ही जीत हासिल होगी.
ऐसा हुआ तो पलट जाएगा पासा
शामली नगर पालिका सीट की बात करें तो यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,02,000 है. जिसमें जाट प्रत्याशी निर्णायक भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस सीट पर दलित वोटरों की संख्या भी काफी अधिक है जो जीत का समीकरण बनाने में निर्णायक है. यद्यपि दलित वर्ग बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थन में वोट कर सकता है, लेकिन यदि चंद्रशेखर इस सीट पर आकर विजय कौशिक के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हैं, तो पासा पलट सकता है. अब देखना यह है कि नगरपालिका का ताज गठबंधन प्रत्याशी के सर पर सजेगा अथवा अरविंद संगल दूसरी बार इस सीट पर कब्जा जमा पाएंगे यह एक बड़ा सवाल है.
शामली की जनता का कहना है कि हमने सभी चेयरमैन को देख लिया है, लेकिन इस बार बदलाव चाहिए, क्योंकि शामली में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है. सड़कें खराब हैं और बिजली पानी की व्यवस्था भी लाचार हो चुकी है. इस बार हमको बदलाव चाहिए और जो भी विकास कार्य करेगा हम उसी को वोट देकर शामली जनपद का चेयरमैन बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा विधायक बोले- 'ना शाइस्ता परवीन अपराधी है, ना अफशां अंसारी अपराधी हैं, इन्हें तो घसीटा...'