UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) बुधवार को रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जीत के मंत्र दिए. साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की सभी निकायों (Municipal Corporation) में कमल खिलाने का दावा किया.
कार्यकर्ताओं को ये दी सीख
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक निजी होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको जीत का गुरु मंत्र दिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही सूबे के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करने की सलाह दी. साथ ही सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को बताते हुए वोट मांगने की बात कही.
कार्यों के आधार पर की वोट मांगने की अपील
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सभी पदाधिकारी, विधायक, मंत्री विभिन्न कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार जनता के संपर्क में हैं. उन्हीं कार्यों के आधार पर नगर निकाय के चुनाव में वोट मांगने की अपील की जा रही है. निश्चित तौर पर इसके परिणाम सकारात्मक आएंगे. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख तक की नियुक्ति की जा चुकी है.
अखिलेश को दी कुनबा संभालने की हिदायत
इस मौके पर उन्होंने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव कंफ्यूज हैं. विकास के काम उनको दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. उनके एजेंडे में अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी, भ्रष्टाचार हैं. मैं निश्चित तौर पर संकल्प के साथ कह सकता हूं कि चाहे नगरीय क्षेत्र हों या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह आम आदमी के साथ बिना किसी भेदभाव के साथ हमने योजनाओं के जरिए आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है. जहां तक प्रत्याशी चयन का मामला है. अब अखिलेश यादव को अपना परिवार संभालना चाहिए. हमारी प्राथमिकता में हमारा कार्यकर्ता है और प्राथमिकता के साथ चुनाव जीतना भी है. उन्होंने कहा कि समीकरण के हिसाब से हमने प्रत्याशी चयन किए हैं. अखिलेश यादव को अपना कुनबा संभालना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ में कलेश, बिना लड़े ही इस सीट पर जीत गई बीजेपी, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती