UP Nikay Chunav 2023: 'AC कमरों में बैठकर राजनीति करते हैं', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज
Brajesh Pathak Comment on Akhilesh Yadav: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब यह साबित होता है कि अब इनके पास धरातल पर मजबूत कार्यकर्ता नहीं है जो छोटे चुनाव को भी जीत सके.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रचार में ना निकलने पर बीजेपी के मंत्री और नेता लगातार तंज कस रहे हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सत्ता में रहकर सत्ता के बाहर आना जानते नहीं हैं. एसी कमरों में बैठकर राजनीति करते हैं. जनता ने बुरी तरह इन्हें नकार दिया है. तो वहीं इसे लेकर अब सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का बयान सामने आया है. राकेश प्रताप सिंह ने कहा मैं 25 साल से सक्रिय राजनीति में हूं. पहली बार देख रहा कि राष्ट्रीय दल के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े नेता पंचायत चुनाव, नगर पंचायत के चुनाव में जाना पड़ रहा.
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि अब इनके पास धरातल पर मजबूत कार्यकर्ता नहीं है जो छोटे चुनाव को भी जीत सके. अखिलेश यादव को पूरा भरोसा है कि हमारे जो बूथ, ब्लॉक, सेक्टर, विधानसभा के कार्यकर्ता हैं, जो जिले के नेता हैं वह चुनाव जिता कर लाने में सक्षम है. इसीलिए छोटे चुनाव में समय व्यर्थ करने की बहुत जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय पटल पर गठबंधन बनाकर राष्ट्रीय राजनीति में उनका दखल देना, एकजुटता करना ज्यादा जरूरी है. चुनाव सब बड़े होते हैं लेकिन इस समय कर्नाटक का चुनाव हो रहा, इसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश का चुनाव आएगा. वह चुनाव 2024 के सेमीफाइनल होंगे.
सपा विधायक ने कहा निकाय चुनाव को लड़ना, जिता कर लाने में सपा के हम जैसे कार्यकर्ता सक्षम है. इसमें हम राष्ट्रीय अध्यक्ष को ना तो बुलाते हैं और ना वह खुद इतनी जरूरत समझते हैं. राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सपा निकाय चुनाव में 70-80 फीसदी सीटों पर जीतेगी. हमारे अधिक से अधिक चेयरमैन होंगे और बीजेपी के चेहरे पर तमाचा. मुख्यमंत्री के खुद प्रचार अभियान में जाने पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हतोत्साहित है, कमजोर है. इसलिए मुख्यमंत्री को कमान संभालनी पड़ रही. अगर उनके जिले, ब्लॉक, सेक्टर के कार्यकर्ता मजबूत होते तो मुख्यमंत्री को प्रचार में ना जाना पड़ता.