UP Nagar Nikay Chunav 2023: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने यूपी निकाय चुनाव पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव पर सपा से बात चल रही हैं, हमनें समन्वय समिति बनाई हैं जो कि जल्द से जल्द बात कर सीटों का तालमेल कर लेगी. जयंत ने कहा कि हम कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अभी यह नहीं बताऊंगा, लेकिन बेहतर चुनाव लड़ेंगे. स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जिनके खिलाफ महिलाओं के आरोप हैं और गंभीर केस में आरोपी हैं उनको टिकट नहीं देंगे.
राज्य स्तरीय दर्जा जाने पर क्या कहा
चुनाव आयोग के निर्णय पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमनें कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और चुनाव आयोग को खत भी लिखा है. चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव के समय पार्टी को लेकर फैसला किया है, ये कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह खड़ा करता हैं. उन्होंने कहा कि महू जाकर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे, उनसे सीखने को बहुत है. समाज में दलित एक खास स्थान रखते हैं, उनको समझना होगा. जरूरत हुई तो चुनाव प्रचार करूंगा, अभी इस पर निर्णय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कई मुद्दे होंगे जिस पर हम चुनाव लड़ेंगे.
फर्क पड़ सकता है सियासी समीकरण पर
बता दें कि रालोद से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छिन गया है यानी आरएलडी अब राज्यस्तरीय पार्टी नहीं रही. चुनाव आयोग ने यह दर्जा छीना है. चुनावी बिगुल बजने के बीच पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे यूपी के सियासी समीकरण पर फर्क पड़ेगा. इससे सियासत के नए समीकरण बन सकते हैं. पार्टी का चुनाव चिन्ह भी छीना जा सकता है. पश्चिमी यूपी में पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था. चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा था. प्रदेश में आरएलडी के अभी 9 विधायक हैं.