UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में गुरुवार को वोटिंग हुई. इस दौरान वाराणसी (Varanasi) में एक अजब वोटर लिस्ट (Voter List) देखने को मिली. इस लिस्ट में 48 बच्चों के पिता का एक ही नाम है. वोटर लिस्ट के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे शेयर कर रहे हैं. लिस्ट में सभी वोटर्स के आगे पिता/ पति के एक ही नाम लिए हुए हैं. 


वाराणसी नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों का एक अजब खेल सामने आया है. यहां वोटर लिस्ट में 48 बच्चों के सामने एक ही आदमी का नाम नजर आ रहा है. वोटर लिस्ट में 48 मतदाताओं के पिता/ पति के एक ही नाम हैं. अब ये वोटर लिस्ट पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे अब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं यूजर्स इस लिस्ट को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वोटर लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 




UP Nikay Chunav 2023: नतीजों से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा, आंकड़ों के साथ बताया समीकरण


इस परंपरा के वजह से एक पिता
वोटर लिस्ट में 48 बच्चों के सामने पिता और पति के नाम में स्वामी रामकमल दास का नाम लिखा हुआ है. लिस्ट में मौजूद रामकमाल दास के 10 बच्चों की उम्र 37 साल है. जबकि पांच बच्चों की उम्र 39 साल है. स्वामी रामकमल दास के प्रतिनिधि के अनुसार गुरु शिष्य परंपरा के कारण लोग पिता के रूप में गुरु राम कमल का नाम दर्ज कराते रहे हैं. लेकिन अब निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान वाराणसी के भेलूपुर वार्ड में ये गड़बड़ी सामने आ गई है. 


बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने देर शाम बताया कि पहले चरण के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक वाराणसी में 40.58 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी में मतदान शांतिपूर्ण रहा.