UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क, जानें क्या है तैयारी
UP Nikay Chunav Vote Counting: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया लखनऊ में मतगणना रमाबाई स्थल पर होगी वहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. लखनऊ नगर निगम के 8 जोन के अलग-अलग स्ट्रांग रूम हैं.
UP Nikay Chunav Vote Counting News: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होनी है जिसके लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. बुधवार को केकेसी डिग्री कॉलेज में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. खुद डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार यहां पहुंचे और मतगणना को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इसके बाद सूर्य पाल गंगवार ने मतगणना स्थल रमाबाई मैदान में तैयारियों को परखा.
8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 मई की सुबह 7 बजे सभी कॉउंटिंग पार्टिया रमाबाई स्थल पहुंच जाएंगी और 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू हो जाएगी. कोई भी पोलिंग एजेंट या मतगणना कर्मी मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर नहीं ले जा सकेंगे.
पोलिंग एजेंट को अपनी टेबल छोड़ कर जानें की नहीं अनुमित
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि RO टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की गई है. जो पोलिंग एजेंट जिस टेबल पर होगा उसको अपनी टेबल छोड़ कर दूसरे की टेबल या इधर उधर टहलने की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक प्रत्याशी नियुक्त किया गया है. मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे में किसी वाहन की एंट्री नही होगी.
लखनऊ नगर निगम के 8 जोन के अलग-अलग स्ट्रांग रूम
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया लखनऊ में मतगणना रमाबाई स्थल पर होगी वहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. लखनऊ नगर निगम के 8 जोन के अलग-अलग स्ट्रांग रूम हैं, सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 10 नगर पंचायतों के जाएं स्ट्रांग रूम बने हैं वही मतगणना होगी, उसकी व्यवस्था चल रही है. सभी मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा, जिनकी बैलेट पेपर से काउंटिंग होनी उनका अलग प्रशिक्षण चल रहा.