UP Nagar Nikay Chunav 2023 Voting: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों में वोटिंग हो रही है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adiyanath) ने अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डाला. इस दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखा गया. वहीं शामली (Shamli) में एक अनोखी तस्वीर सामने आई, ढाई फीट के चर्चित अजीम मंसूरी ने तीन फीन की अपनी पत्नी एलिया के साथ जाकर वोट डाला. 


कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर ढाई फीट के चर्चित अजीम मंसूरी ने वोट डाला है. अजीम मंसूरी के साथ उनकी पत्नी एलिया भी थीं. इस दौरान ढाई फीट के अजीम मंसूरी और उसकी पत्नी को देखने के लिए मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ पड़ी. अजीम मंसूरी ने बताया कि उसने विकास और हिंदू- मुस्लिम एकता के नाम पर अपने मत का प्रयोग किया है. वह चाहता है कि नगर का सुनिश्चित विकास हो और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा शहर में बना रहे.



Watch: बूथ के अंदर वोट डालने जा रही थीं मायावती, तभी हुआ 'धमाका', फिर सुरक्षाकर्मियों ने...


इस वजह से हुए थे वायरल
दरअसल, अजीम मंसूरी ढाई फीट के हैं और वह अपनी शादी कराने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहते थे. जिसकी बाद उनकी शादी तीन फीट की महिला एलिया से हुई थी. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इन जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. 


पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.