UP Nikay Chunav Voting: निकाय चुनाव में वोट डालने के बाद मायावती की प्रतिक्रिया, BSP को लेकर किया बड़ा दावा
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच लखनऊ (Lucknow) में बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने अपना वोट डालने के बाद प्रतिक्रिया दी है.
UP Civic Polls 1st Phase Voting: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 37 जिलों में वोटिंग जारी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में वोट डाला. इसके बाद बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने लखनऊ (Lucknow) स्थित मॉल एवेन्यू बूथ संख्या 24 पर अपना वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने बीएसपी को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
मायावती ने कहा, "पहले चरण के तहत आज यूपी में मतदान हो रहा है. मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. हमें पूरा भरोषा है कि हमारी पार्टी के लिए अच्छा रिजल्ट आएगा. बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है. हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमें मैं राज्य के मतदाताओं से अपील करती हूं कि लोग घर से वोट डालने के लिए निकलें." जबकि बीएसपी नेता इमरान मसूद ने कहा, "मेरे कार्यकर्ताओं को दौड़ाया गया है. समीकरण बीएसपी के पक्ष में है. मेरी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है."
वोट डालने के बाद सीएम योगी का खास अंदाज, तस्वीरों में देखें मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
वोट डालने के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री?
इससे पहले सीएम योगी ने वोट डालने के बाद कहा, "मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें." उन्होंने कहा, "नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है. प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं."
जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और हर स्थिति में शहरों की सरकार को मजबूती प्रदान करें. चुनाव आयोग लगातार बेहतर ढंग से काम कर रहा है."