UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में दूसरे चरण का नामांकन खत्म होने में अब केवल तीन दिन बचा है. लेकिन बीजेपी (BJP) में अभी भी कुछ सीटों पर खींचतान जारी है. सूत्रों का दावा है कि गाजियाबाद मेयर (Ghaziabad Mayor) पद के टिकट के लिए बीजेपी में संग्राम मचा हुआ है. गाजियाबाद में मैराथन मीटिंग होने के बाद भी मेयर प्रत्याशी के लिए नाम तय नहीं हो सकता है. इसके बाद छह उम्मीदवारों की सूची लखनऊ (Lucknow) भेजी गई है.


सूत्रों की मानें तो मेयर प्रत्याशी के लिए छह नामों की लिस्ट लखनऊ पहुंच चुकी है. लखनऊ में ही टिकट फाइनल हो सकता है. उसके बाद अंतिम मुहर दिल्ली में आलाकमान के द्वारा लगेगी. इससे पहले पार्टी की महिला मोर्चे की कार्यकताओं ने गुरुवार को दिल्ली मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कार्यकर्ताओं के नामों को टिकट के लिए प्रमुखता से नहीं रखा गया है. सूत्रों की मानें तो इसी वजह से नाम तय होने में देरी हो रही है. 


Twitter Removing Blue Tick: सीएम योगी और यूपी BJP समेत इनका ब्लू टिक हटा, अखिलेश यादव और सपा का बरकरार


सपा ने बदला उम्मीदवार
दूसरी ओर गाजियाबाद से मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने दो दिन पहले ही मेयर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. हालांकि पहले सपा ने नीलम गर्ग को टिकट दिया था. लेकिन फिर अचानक से पूनम यादव को अपना प्रत्याशी बनाया. पूनम यादव बसपा नेता सिकंदर यादव की पत्नी हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने यहां कांग्रेस पार्टी से आए जगत सिंह बिष्ट की पत्नी जानकी बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


सूत्रों की मानें तो बीएसपी मेयर पद के लिए किसी मुस्लिम चेहरे पर गाजियाबाद से दांव लगा सकती है. बीएसपी ने अभी तक ज्यादातर सीटों पर मुस्लिम चेहरे को प्रमुखता दी है. वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी के कई विधायक टिकटों के लिए लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन बीते 18 अप्रैल से शुरू हुआ था. ये नामांकन अगले 24 अप्रैल तक होगा. इसके बाद चार मई और 11 मई को वोटिंग होगी.