UP Nikay Chunav 2023: शाहजहांपुर से सपा की मेयर उम्मीदवार घोषित की गईं अर्चना वर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चल रही है और निकाय चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में सेफ्टी और सिक्योरिटी का माहौल है. उन्होंने कहा कि लोग योगी सरकार के काम से खुश हैं और इसलिए मैं समझता हूं कि हमें निकाय चुनावों में बड़े पैमाने और अभूतपूर्व जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी निकाय चुनाव हुए हैं यह जीत उन सब में सबसे बड़ी होगी. पार्टी में जो भी शामिल होना चाहता है हम उसका स्वागत करेंगे.
टिकट मिलने को लेकर क्या बोलीं अर्चना वर्मा
वहीं बीजेपी जॉइन करने के बाद एबीपी गंगा से बातचीत करते हुए अर्चना वर्मा बोलीं कि उन्होंने गुटबाजी की वजह से सपा से किनारा किया. अर्चना वर्मा ने कहा कि बीजेपी में सभी का सम्मान है इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया, उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदारी देगी वह मेरी प्राथमिकता होगी. हमारी अभी टिकट की भी कोई बात नहीं हुई.
'जो पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत'
अर्चना वर्मा के बीजेपी में शामिल होने को सपा सेंधमारी बता रही है, जिस पर बीजेपी नेता जेपीएस राठौड़ ने कहा कि यह सेंधमारी नहीं है. हम अपना परिवार बढ़ा रहे हैं और कोई अगर आना चाहता है तो हम उसे कैसे रोकेंगे. हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है. वहीं नंद गोपाल नंदी को लेकर उन्होंने कहा कि नंदी को हम समझा लेंगे कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं अर्चना वर्मा
जानकारी के लिए बता दें कि अर्चना लोधी समाज से ताल्लुक रखती हैं और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं. अर्चना शाहजहांपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह साल 2005 और 2015 में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं. साल 2006 में वह शाहजहांपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. वहीं अर्चना के पति राजेश वर्मा साल 2022 में सपा की टिकट पर ददरोल से विधानसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं सपा सरकार में मंत्री रहे और अर्चना वर्मा के ससुर राममूर्ति सिंह वर्मा 4 बार विधायक रहे, इसके अलावा वे 2 बार शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद भी चुने गए थे.
यह भी पढ़ें: