UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि सपा ने अयोध्या (Ayodhya) के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोड़ा अटकाया था, इसलिए इसका नाम विध्वंसात्मक पार्टी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अयोध्या में भाजपा के महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. सीएम ने आह्वान किया कि अयोध्या पावन धाम है. यहां से सकारात्मक व सात्विक प्रवृत्ति के लोग ही जीतकर जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा के लोग न कभी अच्छा कर सकते, न सोच सकते हैं. इनकी सोच आतंकियों, अपराधियों, विकास में रोड़ा अटकाने व अराजकता फैलाने वालों के साथ होती है. यह विकास के पग-पग पर रोड़ा अटकाएंगे. उनका काम है रोड़ा अटकाना, हमारा काम है बैरियर हटाकर विकास के कार्य को प्रशस्त कर लेना.


सीएम ने कहा कि अयोध्या आज अपने गौरव के साथ दुनिया को आकर्षित कर रही है. 2017 के पहले जो लोग अयोध्या का नाम लेने व आने में कतराते थे. आज उनमें अयोध्या आने की होड़ लगी है. हर व्यक्ति देखना चाहता है कि आखिर अयोध्या में क्या है. उन्हें नहीं मालूम कि रामभक्तों ने 500 साल से इस लड़ाई को रुकने व थमने नहीं दिया. निरंतर संघर्ष-प्रयास होता रहा. योगी ने कहा, "अयोध्या को नगर निगम के रूप में मान्यता देने के लिए मुझे ही हस्ताक्षर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कुछ लोग रामभक्तों का लहू बहाकर अयोध्या को बदनाम कर रहे थे पर जब हमें अवसर मिला तो हमने अयोध्या की पुरातन रामराज्य की पहचान दिलाने का प्रयास किया."


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "हम सभी ने इस भाव के साथ अयोध्या में कार्य किया. आज अयोध्या बदल रही है, सबको आकर्षित कर रही है. हमारे जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत के साथ इस कार्य को बढ़ाया, इसलिए हम चाहते हैं कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए महंत गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में बोर्ड बने."


अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने वाली है- योगी
सीएम ने कहा कि अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने वाली है. सूर्यवंश की राजधानी है तो सोलर एनर्जी का प्रयोग होगा. यह कार्यक्रम लागू करने की तैयारी हो रही है. खाली छत घर की बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी. कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, नहरों, सरयू मैया के किनारे चारों ओर सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन का कार्य होगा और उससे अयोध्या जगमग करती रहेगी. यह वही अयोध्या है, जिसके बारे में विरोधी लोग कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लाखों कारसेवकों ने यहां पहुंचकर ताकत का अहसास करा दिया था.


Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवानों के प्रदर्शन पर फिर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- 'छोटों का काम उत्पात करना'


योगी ने कहा कि अयोध्या में आज सब कुछ है. पिछली सरकार के लोग भी चुनाव लड़ने आए हैं, पूछिए कि 2012 में जब सपा की सरकार बनी थी तो उन्होंने पहला फैसला रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था, पर माननीय उच्च न्यायालय ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया. हमने सबसे पहले अवैध बूचड़खानों को बंद कराया. बहन-बेटियों की रक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन किया. नगर निगम के रूप में मान्यता देकर नगर निगम व जनपद का नाम अयोध्या किया. उनकी सहानुभूति आतंकियों के साथ है. वे आतंकवादियों पर दायर रामजन्मभूमि के हमले के मुकदमे को वापस लेने का कार्य करते हैं, जबकि हमारी प्राथमिकता प्रदेश व 25 करोड़ जनमानस है. प्रदेश की आस्था, सुरक्षा है. हमने सुरक्षा को प्राथमिकता दी. जब पीएम ने राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन किया तो दुनिया का नजरिया बदल गया.