UP Nikay Chunav 2023: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का निकाय चुनाव पर कितना असर होगा पूछने पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा किसी भी माफिया या गैंगस्टर पर कार्रवाई को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. प्रदेश में तो लगातार अपराधियों पर कार्रवाई चल रही, तमाम अपराधियों पर कार्रवाई हुई है. सभी जानते हैं कि जिस परिवार पर कार्रवाई हो रही वह बड़ा अपराधिक परिवार रहा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना एक बड़ा नेटवर्क सेट किया था. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही, हम इसे चुनाव से नहीं जोड़ते.


बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी उतारने को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि हर पार्टी अपना सर्वे कराती है. उसे लगता है कि जो प्रत्याशी सबसे अच्छा चुनाव लड़ेगा उसे टिकट देती है. बसपा ने हो सकता है सर्वे के आधार पर जो समीकरण देखे उसके हिसाब से वह कैंडिडेट सबसे सही लगे इसलिए दिया हो. हम इतना कह सकते कि बीजेपी इन चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी. बसपा को बीजेपी की 'बी' टीम बताने पर कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर 2019 बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जनता जिसके साथ होती है उसकी जीत होती है. आज उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. यही वजह है कि 2014 से हम लगातार चुनाव जीत रहे.


सपा में टिकट के खींचतान पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये सपा का आंतरिक मामला है. लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सपा की क्रेडिबिलिटी जनता के बीच में खत्म हो चुकी है. जनता ने इनकी 5 साल की सरकार देखी है,  सपा उत्तर प्रदेश में समाप्तवादी पार्टी बन गई है. वहीं बीजेपी में खींचतान की स्थिति को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे यहां कोई समस्या नहीं है. एक प्रोसेस है स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई, हर जिले में कोर कमेटी बैठी, सांसद विधायक प्रभारी मंत्री बैठे. उस कमेटी ने समन्वय से जो नाम तय किए उन पर ऊपर चर्चा हुई है. कोई विवाद की स्थिति नहीं है, हां लोग अपनी राय जरूर रख रहे. लेकिन किसी भी तरीके का किसी भी सीट पर विवाद नहीं है.


Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, झांसी के डीएम का आदेश