UP Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह लड़कर जीत हासिल करना चाहती है. इसी के मद्देनजर वह नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए अपने कैबिनेट मंत्री को भी उतार दिया है. इसी कड़ी में गाजीपुर (Ghazipur) के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) एक दिन पहले सैदपुर (Saidpur) में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा (BJP) प्रत्याशी सुशीला सोनकर (Sushila Sonkar) के पक्ष में अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. 


वहीं, इस कार्यक्रम में जब प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें. चुनाव लोकतंत्र का एक पार्ट है, जिसके लिए घर-घर लोगों से संपर्क करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक धन के बल पर और शराब के बल पर चुनाव जीतते आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह रोका जाए. इस कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में उन्होंने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव को कारतूस और खोखा तक कह डाला.


अंसारी बंधुओं से निपटने का ये बताया फॉर्मूला


जब उनसे पूछा गया कि निवर्तमान अध्यक्ष अंसारी बंधुओं का करीबी बताया जाता है. उससे कैसे निपटेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने की बात कही, ताकि गुंडों और माफियाओं से लड़ कर इस चुनाव को जीता जा सके.


अखिलेश व नीतीश को बताया दगे हुए कारतूस और खोखे


वहीं विपक्षी एकता के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 2 दिन पहले लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि आर्मी में कहा जाता है कि दगा हुआ कारतूस किसी काम का नहीं होता है, तो आर्मी के नजरिए से यह दगे हुए कारतूस और खोखे है, जो किसी काम के नहीं है. वहीं, ओमप्रकाश राजभर पर बोलते हुए कहा कि वह बहुत गंभीर आदमी नहीं है.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: क्या बनेगी विपक्षी गठबंधन पर बात? अखिलेश यादव ने लालू यादव से की मुलाकात, बढ़ी हलचल