UP Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण से दो दिन पहले इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 300 लीटर अवैध देशी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भरथना नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू का बेटा भी है. समाजवादी पार्टी से भरथना नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू बनाए गए हैं. निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए इटावा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान में क्राइम ब्रांच, भरथना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि वोटरों को रिझाने के लिए भरथना क्षेत्र में देशी शराब बांटी जा रही थी.


नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी का बेटा समेत चार गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से फोर्ड गाड़ी बरामद हुई है. गाड़ी से 37 पेटी शराब लाई गई थी. थाना भरथना में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी गंधारी यादव शराब का ठेका चलाता है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सभी पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि इटावा में दो दिन बाद नगर निकाय का चुनाव होना है.


चेकिंग अभियान में पुलिस ने जब्त किया 300 लीटर देशी शराब


उससे पहले शराब वोटरों को बांटे जाने के लिए लाइसेंसी दुकान से लाई गई थी. लाइसेंसी दुकान के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए चारों आरोपियों के नाम अंकित यादव, गौरव यादव, शयामेंद यादव और रोहित कुमार हैं. विवेचना में दोषी पाए जाने पर निश्चित पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों से पकड़ी गई गाड़ी को सीज कर दिया गया है. गुड वर्क करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की. 


UP Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात में अखिलेश यादव बोल रहे थे BJP पर हमला, तभी होने लगी अजान, जानें- फिर क्या हुआ?