UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लिए AAP ने फूंका बिगुल, कहा- 'सकारात्मक राजनीति के जनक हैं केजरीवाल'
UP News: आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने जो सकारात्मक राजनीति दी है उससे दिल्ली में जिस तरीके से काम हुए हैं और पंजाब में जिस तरीके से काम हुए हैं उसी तर्ज पर पूरे देश में इस राजनीति को लेकर जाना है.
![UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लिए AAP ने फूंका बिगुल, कहा- 'सकारात्मक राजनीति के जनक हैं केजरीवाल' UP Nikay Chunav AAP Review meeting Rajya Sabha MP Sanjay Singh and Sandeep Pathak Present UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लिए AAP ने फूंका बिगुल, कहा- 'सकारात्मक राजनीति के जनक हैं केजरीवाल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/6fc043e3c1034fe3e9beebedb4800a201676115769818487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर आप राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) और संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस देश को एक सकारात्मक राजनीति दी है ऐसी राजनीति है जिसमें शिक्षा का स्वास्थ्य जैसी चीजें हैं. आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस देश में दो तरह की राजनीति होती है, एक सकारात्मक राजनीति और नकारात्मक राजनीति होती है.
आप सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सकारात्मक राजनीति के जनक हैं. आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने जो सकारात्मक राजनीति दी है उससे दिल्ली में जिस तरीके से काम हुए हैं और पंजाब में जिस तरीके से काम हुए हैं उसी तर्ज पर पूरे देश में इस राजनीति को लेकर जाना है. इसके साथ ही आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव बहुत ताकत से लड़ेगी. निकाय चुनाव को लेकर आज हमने समीक्षा बैठक की है, आज तक इस देश में जो भी पार्टी या जीतते आ रहे हैं उसका एकमात्र कारण था कि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरती है तो जनता आम आदमी पार्टी को इस बार मौका देगी.
आप की इस समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, नगर निकाय चुनाव समिति अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में चुनाव समिति, प्रांतीय, प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक मौजूद रहे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर पेंच फंस गया है. ये मामला अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के बाद अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में है. जिसके चलते यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव टल गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)