UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गुरुवार शाम को निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. यूपी के 760 नगर निकायों में सीटों के आरक्षण की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 17 नगर निगम की सीटें हैं और 199 नगर पालिका परिषद की सीटें है. नए सूची के आने के बाद कई सीटों का समीकरण बदल गया है. आगरा नगर निगम की सीट जो पहले अनारक्षित सीट थी, वो अब अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई. ऐसे में इस सीट से बीजेपी के नवीन जैन इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
नवीन जैन आगरा के सबसे बड़े कारोबारियों में आते हैं. बीजेपी में उनकी अच्छी पकड़ है, वो कई बड़े नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं. 2017 में जब उन्होंने आगरा महापौर चुनाव लड़ा था उस वक्त उन्होंने 400 करोड़ रुपये अपनी संपत्ति घोषित की थी, नवीन जैन 2017 में नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी थे. इस बार भी आगरा मेयर सीट पर उनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हो गई है.
नगर निगम चुनाव की रेस से बाहर हुआ नाम
साल 2017 नगर निगम चुनाव में नवीन जैन ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, उन्हें 2,17,881 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के दिगंबर सिंह ढाकरे रहे थे और सपा तीसरे नंबर पर रह गई थी. नवीन जैन को पिछली बार मिली बड़ी जीत की वजह से इस बार भी आगरा मेयर सीट से उनका लड़ा जाना तय माना जा रहा था, लेकिन ये सीट आरक्षित होने की वजह से उनका नाम अब रेस से बाहर हो गया है. आगरा जिले में 13 निकायों पर चुनाव होना है.
आगरा मंडल की नई सूची
- अछनेरा नगर पालिका की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है
- एत्मादपुर नगर पालिका की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई
- टूण्डला, फिरोजाबाद नगर पालिका सीट अनारक्षित के लिए आरक्षित की गई
- मैनपुरी नगर पालिका सीट महिला के लिए आरक्षित की गई
- शमशाबाद नगर पालिका सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई
- सिरसागंज, फिरोजाबाद नगर पालिका सीट अनारक्षित के लिए आरक्षित की गई
- शिकोहाबाद, फिरोजाबाद नगर पालिका सीट महिला के लिए आरक्षित की गई
- फतेहपुर सीकरी नगर पालिका सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई
- कोसीकलां, मथुरा नगर पालिका सीट अनारक्षित के लिए आरक्षित की गई
- बाह नगर पालिका सीट अनारक्षित के लिए आरक्षित की गई
आपको बता दें कि ये अनंतिम सूची है. इस पर आपत्तियां मंगाई गई हैं. यूपी के मंत्री एके शर्मा के मुताबिक छह अप्रैल शाम छह बजे तक आपत्तियां लगा सकेंगे. जिसके बाद अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कैदी नंबर 17052 बना अतीक अहमद, जेल के कपड़े पहनने होंगे, जानें- कैसी होगी माफिया की जिंदगी?