Jalaun News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को जालौन दौरे पर पहुंचे, जहां हाल में ही दिवंगत हुए सपा नेता सुरेंद्र मौखरी की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और इस दुखद पल की शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि बीजेपी सरकार ओबीसी वर्ग का हक मारने का काम कर रही है. आरक्षण को लेकर भी सरकार दोषी है. सरकार नहीं चाहती कि जातिगत आधार पर संख्या का पता चले.


इसी के साथ अखिलेश यादव ने बीजेपी को संविधान विरोधी सरकार बताया. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पास किसी प्रकार का कोई न्यौता नहीं है, अगर आपके पास हो तो मुझे दिखा दें. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को जालौन के उरई पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने हृदय गति रुकने से दिवंगत हुए सपा नेता के नौकरी के आवास पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण की विरोधी है, सरकार नहीं चाहती कि किसी भी वर्ग की जातिगत संख्या का पता चल सके


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी सरकार ने पिछड़ों का हक छीन लिया है. वही संविधान को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बाबा साहब द्वारा दिए गए अधिकारों का हनन करना चाहती है. निकाय चुनाव के फैसले को लेकर उन्होंने बताया दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार नहीं चाहती कि ओबीसी को आरक्षण मिले. 


कांग्रेस सरकार के द्वारा विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण को लेकर उन्होंने कहा कि भारत यात्रा को लेकर मेरे पास किसी भी प्रकार का न्यौता नहीं है. अगर आपके पास नहीं होता है तो दिखा दें. वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर राजभर का पोस्टर लगाया गया है जिसमें राजभर की नो एंट्री की गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. 


बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बुंदेलखंड के लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनेंगे, लेकिन सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है. प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम को लेकर उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के पास बजट ही नहीं है.


यह भी पढ़ें:-


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, जानें- क्या कहा?