Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पहले चरण में निकाय चुनाव का मतदान होना है. यहां पर सपा नेता आजम खान ने चुनाव प्रचार की कमान थामी हुई है. वो लगातार अपनी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आजम ने एक जनसभा को संबोधित किया और सपा प्रत्याशी फात्मा जबी के लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी 2 मुकदमों के फैसले हुए हैं, सैकड़ों बाकी हैं.
आजम खान ने कहा, यहां जनसभा में चलने से पहले तहसील से हुकुमनामा आया. हम दोनों के नाम आपका वोट देने का हक भी खत्म हो चुका है. यह याद दिलाया जाता है. आजम खान ने अपने तल्ख लहजे में कहा वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा अभी तो दो मुकदमों के फैसले हुए हैं, सैकड़ों बाकी हैं और दोनों मुकदमों में अधिकतम सजा सबसे बड़ी हो सकती थी. वो हमें हुई है और अब्दुल्ला को भी हुई है.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
आजम खान ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विकास का नाम लेने वालों सातवां बरस है तुम्हारा और 12 बरस है दिल्ली से लेकर लखनऊ तक और रामपुर तक, कोई एक यादगार कोई एक निशानी तो बताओ, सिवाय इसके कि जो हमने बनाया था, वह भी बर्बाद कर दिया, उजाड़ दिया. कितना बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बना खड़ा है, पुलिस लाइन के सामने पूरे हिंदुस्तान के ऑफिसर यहां ट्रेनिंग लेने के लिए आते, कितने लोगों को कारोबार मिलता, कितना काम बढ़ता, रामपुर में खुशहाली आती, लेकिन जबसे सरकार गई है वहां पर एक पैसे का काम भी नहीं हुआ है."
आजम खान ने कहा, "लोग कहते है मैंने बहुत गलत किया है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि कोई मुझे एक गलत काम बता दो, अपनी ज़ात के लिए किया हो, वह बता दो, जिस जमीन पर स्कूल बनाया है उसमें किसकी रिहाइश थी वह बता दो, किसको मुआवजा नहीं मिला उसका नाम बता दो, घर के बदले घर नहीं मिला हो उसका नाम बता दो. वहां कोई घर नहीं था, भैंसों को खड़ा करने की जगह थी."
जया प्रदा पर किया पलटवार
आजम खान ने इस दौरान बीजेपी नेता और एक्ट्रेस जया प्रदा के रोड शो पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "सुना है आज रोड शो हुआ है मोहतरमा का, आजम खान ने कहा हम हारे नहीं हैं, हम ना पार्लियामेंट हारे, ना असेंबली हारे हैं, देश को चलाने वालों अच्छी तरह जानते हो, हमें हराया नहीं जा सकता इसलिए हमें हटाया गया है. हमें नहीं हरा सकते क्योंकि हमारे साथ आप हो और आप उसके नायब हो. जब वह हमारे साथ है उसके नायब हमारे साथ हैं नहीं हरा सकते."
आजम खान ने कहा "यही समझाते-समझाते हम, दो मुकदमों के सिर्फ फैसले हुए हैं, सैकड़ों बाकी हैं और इन 2 मुकदमों में जो अधिकतम सजा है वह हमें हुई है, मुझे भी और अब्दुल्ला को भी . आज यहां चलने से पहले तहसील से हुकुमनामा आया हम दोनों के नाम, कि आपका वोट देने का हक भी खत्म हो गया है यह आपको याद दिलाया जा रहा है. क्या चाहते हो और हमसे, वोट देने का हक खत्म हुआ है वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ. मैं वो हक मांगने आया हूं यह सारे हुकूक खत्म हो गए, लेकिन ये हक अभी बाकी है कि मैं हिंदुस्तानी हूं. ये मेरा वतन है मेरे अजदाद की कब्रें हैं और यहां पीछे मेरे दादा दफन हैं. मेरे इस हक को कमजोर मत पड़ने देना.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: 'शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता...', कुंडा विधायक राजा भैया ने किसके लिए कही ये बात?