UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी छोड़ने के सवाल पर संघमित्रा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
UP Nikay Chunav 2023: संघमित्रा मौर्य ने कहा, बीजेपी जिले की सभी नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश रहेगी. हमें उम्मीद है कि पार्टी को यहां पर बड़ी जीत मिलेगी.
![UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी छोड़ने के सवाल पर संघमित्रा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा? up nikay chunav badaun Sanghamitra maurya replied on leaving BJP like Swami Prasad Maurya ann UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी छोड़ने के सवाल पर संघमित्रा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/e5c5984038fc56fb2499c247cb7aa0f41683020044402275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sangmitra Maurya News: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) जब से बीजेपी (BJP) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की साइकिल पर सवार हुए हैं तब से उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) को लेकर भी लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले वो भी बीजेपी छोड़ देंगी, इस बीच बदायूं में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची बीजेपी सांसद ने इस तमाम बातों पर भी खुलकर बात की और निकाय चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
संघमित्रा मौर्य ने इन तमाम कयासों पर पूरी तरह अफवाह करार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो भी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह पार्टी छोड़ देंगी. एबीपी गंगा ने चुनाव प्रचार के दौरान उनसे बात की और निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जिले की सभी नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश रहेगी. हमें उम्मीद है कि पार्टी को यहां पर बड़ी जीत मिलेगी और सकारात्मक रिजल्ट आएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर अभी मतदान के लिए लगभग 10 दिन बाकी हैं. जहां थोड़ा बहुत हम ऊपर नीचे है वहां भी चार-पांच दिन बाद और मजबूत दिखाई देंगे.
निकाय चुनाव को लेकर किया ये दावा
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मैं 2019 से बदायूं की बेटी बनकर कार्य कर रही हूं और करती रहूंगी. मैंने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया है कि मैं पार्टी की विरोधी हूं. मैं हमेशा पार्टी के साथ थी और आगे भी पार्टी के साथ रहूंगी. अगर कोई चर्चा करता है कि मैं पार्टी विरोधी हूं तो मैं उसकी सोच को नही बदल सकती. हर व्यक्ति सोचने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. समय उसका जवाब देगा. आज बहुत से लोगों के मुंह पर खुद उनका थप्पड़ पड़ रहा है. आने वाले समय में भी उन्हें ऐसे ही जवाब मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Azam Khan: पुराने दिन याद कर छलक उठा आजम खान का दर्द, कहा- 'तुम्हारे इस हाकिम के तेवर ऐसे होते थे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)