BJP Pasmanda Muslim Sammelan in Saharanpur: सहारनपुर के ग्राम नगराजपुर में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन आयोजित हुआ, बेहट रोड स्थित गांव नगराजपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच ने इस सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि को तौर पर  राज्य मंत्री जसवंत सैनी और क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा व राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम मंच जावेद मलिक भी उपस्थित रहे. जिन्होंने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताने की बात कही. 

पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया गया था जो सकुशल संपन्न हुआ है, इस सम्मेलन में यूपी सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सैनी आए. पसमांदा समाज जो हर वक्त छला गया है जिसको हर पार्टी ने छला है उसने अपना आज वजूद दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को मुख्यधारा में लाने का एहसास कराया है. उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन 2024 की तैयारी के लिए था. पसमांदा समाज बीजेपी की तरफ जागरुक हो चुका है. वो जानता है कि बीजेपी की सरकार में पसमांदा समाज का विकास हो सकता है. 


बीजेपी को वोट करेगा पसमांदा समाज


जावेद मलिक ने कहा कि मुस्लिम समाज जान चुका है कि अगर सरकार ने एक कदम समाज की तरफ बढ़ाया है तो पसमांदा समाज भी 10 कदम पार्टी की ओर बढ़ाएगा. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को मुख्यधारा में लाने की बात कही है तभी से अखिलेश यादव जी और बहन मायावती भी बौखलाई हुई हैं क्योंकि वो इसी समाज का वोट लेकर सत्ता में आते थे लेकिन अब यह काम खत्म हो चुका है. पसमांदा समाज अब बीजेपी को ही वोट करेगा. 


इस दौरान राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि जावेद भाई के नेतृत्व में सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम पसमांदा समाज के लोग आए और उन्होंने प्रण लिया है कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी के साथ काम करेंगे. निकाय चुनाव की तैयारियों के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव के लिए तैयार रहती है. निगम के चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी और इस जीत में पसमांदा समाज भी साथ देगा. कमल का फूल हमारा प्रत्याशी है जिसके लिए हम काम करेंगे. इमरान मसूद के बहुजन समाज पार्टी में आने पर राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें अपना सम्मान बचाना होता है तो वह इधर-उधर जाते हैं कभी इस पार्टी में कभी उस पार्टी में लेकिन अब देखना होगा कहीं उन्हें हाथी पटका ना दे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी