BJP Meeting in Lucknow: लखनऊ के बीजेपी ऑफिस में चल रही बैठक समाप्त हो गई है. ये बैठक निकाय चुनाव के मद्देनज़र हो रही थी. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि आज पार्टी संगठन के अभियानों की समीक्षा और सभी सात मोर्चों की समीक्षा की गई है. आगामी अभियानों को लेकर बातचीत की गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनावों की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है. जैसे ही कोर्ट से फैसला आता है हम प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरु कर देंगे. भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के सामने संकट है उनकी पार्टी और उनके जनप्रतिनिधियों का इतिहास उसी तरह का है सरकार कानून पालन के लिए लगी है. उन्होंने कहा कि सपा शासन काल में आतंकियों दंगाइयों के मुकदमे वापस लेने का काम हुआ है. साथ ही कहा कि यूपी में संगठन में बदलाव केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति पर किया जाएगा. वहीं, मनोनीत कोटे की एमएलसी की 6 सीटों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए गए हैं.
27 दिसंबर को सुनाया जाएगा फैसला
बता दें कि शनिवार को निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) लागू किए जाने के मामले में याची पक्ष और सरकारी पक्ष के वकीलों ने दलीलें दी. याचिकाकर्ता की वकील एलपी मिश्रा (LP Mishra) ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण जो किया गया है वह राजनीतिक रिपोर्ट के आधार पर है. एक डेडीकेशन कमीशन (Dedication Commission) बनाया जाए जो आरक्षण को लेकर फैसला करे. वहीं सरकारी वकील ने कहा कि उनका रैपिड सर्वे डेडीकेटेड आयोग द्वारा किए गए ट्रिपल टेस्ट जैसा ही है. सब दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और फैसला 27 दिसंबर को सुनाए जाने की बात कही गई है.