UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) सामूहिक शादी समारोह में पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर (Kanwar Singh Tanwar) के फार्म हाउस पर पहुंचे बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार मुस्लिमों पर नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी की ओर से मौका दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सामूहिक शादी समारोह में 151 जोड़ों को दी शुभकामनाएं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करके इसे नियंत्रित करने का कार्य कर रही है. जहां तक ये सभी के लिए चेलेंज है. सबको मिलकर इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अपनी जवाब देही चाहें राज्य सरकार हो या चाहें हम लोग हों, सबको जिम्मेदारी निभाते हुए इस प्रयास को आगे बढ़ाना है.


आजमगढ़ में BSP नेताओं ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


विपक्ष पर भी निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हराने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. पिछले चार साल से प्रदेश की महान जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. वो आशीर्वाद का क्रम लगातार बना रहेगा. बीजेपी राजनीतिक और समाज क्षेत्र में सक्रिय है, जनता से जुड़े हुए काम करते हैं. क्या समाजवादी पार्टी का कोई नेता इस तरह का कार्य कर रहा है, इतना बड़ा आयोजन है समाज के बीच में हम एक्टिव हैं.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत सक्रियता ओर संपर्क से चुनाव लड़ेंगे. समाज के सब वर्गों को चुनावी राजनीति दृष्टि से जिस तरह से सफलता मिलेगी, उस तरह से आगे बढ़ाएंगे और मुस्लिमों को भी लड़ाएंगे. बता दें कि राज्य में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. हालांकि माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में अभी एक महीने की और देरी हो सकती है.