UP News: स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी में है. पार्टी सभी 17 नगर निगमों में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन कराएगी. बीजेपी का मानना है कि उपचुनाव में रामपुर और खतौली में उसे मुस्लिम समाज का वोट मिला है. इसीलिए स्थानीय चुनाव में बीजेपी पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है.


 बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कहा "जो पसमांदा समाज के लोग हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है. खासतौर से महानगरों में सबसे ज्यादा लाभ पहुंचा है. हमें ऐसे लोगों तक पहुंचना है. उन तक बीजेपी की रीति, नीति और रिवाज को पहुंचाना हैं. इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चा जमीन पर काम भी कर रहा है. सभी नगर निगम क्षेत्रों में जहां चुनाव है वहां हम एक कार्यक्रम करने वाले हैं. इन सम्मेलनों में बड़ी तादाद में पसमांदा समाज के लाभार्थी मौजूद रहेंगे."


बासित अली बोले- इस बार अल्पसंख्यकों को भी मिलेगा टिकट


बासित अली ने कहा "मैनें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर वार्ता की और उन्होंने योजनाएं बनाने और सम्मेलन के लिए कहा है. उन्होंने काम करने और चुनाव जीतने के लिए कहा है, उन्होंने हम सबको लगने के लिए कहा है. उन्होंने कहा " इस बार अल्पसंख्यकों को टिकट भी मिलेगा. उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास होगा, सभी वर्गों का साथ मिलेगा. चुनाव जीतने में सबकी सहभागिता होगी यह पार्टी का विचार है. एक-दो दिन में  तारीख आ जाएगी."


बासित अली ने कहा "मुरादाबाद काशी, कानपुर और मेरठ की तारीख सबसे पहले फाइनल होगी. इसके बाद आगे के कार्यक्रम बनेंगे. उन्होंने कहा सपा, बसपा, कांग्रेस का जो वोट बैंक है वह बड़ी तादाद में बीजेपी से जुड़ रहा है. बसपा और सपा के नगर पंचायतों के चेयरमैन बीजेपी के संपर्क में हैं, टिकट मांग रहे हैं. हालांकि पार्टी ने अभी तय नहीं किया कि उनको टिकट देना है या नहीं. हमारा फोकस जिताऊ, टिकाऊ और कार्यकर्ताओं पर है."


आज बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक वोट बीजेपी को मिल रहे- बासित अली
बासित अली ने कहा "आज बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक वोट बीजेपी को मिल रहे हैं. रामपुर जीतने का एक बड़ा कारण अल्पसंख्यक वोटर बढ़ना है. उन्होंने कहा इस बार अल्पसंख्यकों को सैकड़ों की तादाद में टिकट दिए जाएंगे. उन्हें नेतृत्व मिलने वाला है और वह जीतेंगे भी. बासित अली ने कहा बसपा का वोट बैंक चला गया है. बसपा मुसलमानों का राग अलाप रही है, लेकिन वह उनका भला करने वाली नहीं है. मुसलमानों ने बसपा, सपा, कांग्रेस की सरकार बनवाई, लेकिन मुझे लगता है इस बार नंबर इस बार बीजेपी का है. मुसलमान सब को देखने के बाद आज बीजेपी की और रुख कर रहा है."


जय श्री राम पटका पहने आए नजर


वहीं आज बासित अली गले मे जय श्री राम लिखा पटका पहने नजर आए. इस बाबत सावल पूछने पर उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति और बीजेपी की जीत में राम राज्य की स्थापना का संदेश है. सीएम योगी ने बताया था की ऐसा रामराज्य जिसमें अल्पसंख्यक भी सुख से हो हिंदू भी चैन से हो. सभी का विकास, विश्वास हो, बेटी का सम्मान हो वही राम राज्य है."


मेरठ नगर निगम की मेयर सीट पर सस्पेंस कब खत्म होगा? सीट साइकिल के खाते में जाएगी या फिर RLD करेगी मुकाबला!