UP Nikay Chunav: सहारनपुर में बसपा ने फाइनल किया मेयर सीट का प्रत्याशी, इमरान मसूद की पत्नी को दिया टिकट, विरोधी दलों में बढ़ी हलचल
UP Nagar Nikay Chunav: सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव में बसपा ने इमरान मसूद की पत्नी का टिकट मेयर पद के लिए फाइनल कर दिया है. जिससे विपक्षी दलों की धड़कने तेज हो गई हैं.
![UP Nikay Chunav: सहारनपुर में बसपा ने फाइनल किया मेयर सीट का प्रत्याशी, इमरान मसूद की पत्नी को दिया टिकट, विरोधी दलों में बढ़ी हलचल up nikay chunav BSP finalized candidate for mayor seat in Saharanpur, ticket given to Imran Masood's wife ann UP Nikay Chunav: सहारनपुर में बसपा ने फाइनल किया मेयर सीट का प्रत्याशी, इमरान मसूद की पत्नी को दिया टिकट, विरोधी दलों में बढ़ी हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/455f07aaa9c032755186ee83440258471671625834667275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav Date) की तारीखों की घोषणा अभी भले ही ना हुई हो लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सहारनपुर से इमरान मसूद (Imran Masood) की पत्नी साइमा मसूद का टिकट मेयर पद के लिए फाइनल कर दिया है, जिसको लेकर विपक्षी दलों की धड़कने तेज हो गई हैं. पिछले नगर निगम चुनाव में बीजेपी (BJP) ने ये सीट बसपा के मौजूदा सांसद फजलुर्रहमान से मात्र चंद वोटों से जीती थी, हालांकि उस समय इमरान मसूद कांग्रेस (Congress) में थे और उन्होंने बसपा को काफी नुकसान पहुंचाया था.
सहारनपुर की राजनीति में इमरान मसूद एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और उनकी मुस्लिम समुदाय पर अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. वो अब बसपा के हाथी पर सवार हो गए हैं और बसपा सुप्रीमो ने उनकी पत्नी का टिकट भी फाइनल कर दिया है. ऐसे में बसपा के इस कदम से विरोधी दलों की बैचेनी जरूर बढ़ गई है. हालांकि इन चुनाव को लेकर अन्य पार्टियों का कहना है कि वो इस बार दमदार तरीके से निकाय चुनाव लड़ेंगीं.
निकाय चुनाव को लेकर सपा की तैयारी
समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाहनवाज खान ने कहा कि जैसे सभी पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हुई है उसी तरह सपा भी राष्ट्रीय नेतृत्व में पार्टी की जो नीतियां है उसको लेकर चुनाव में जाएगी. मुस्लिम वोटर्स के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि जो भी प्रत्याशी मजबूत दिखेगा मुस्लिम वोटर्स उसके साथ होंगे. हमारी कोशिश है कि सपा से मजबूत प्रत्याशी आए. शाहनवाज खान ने कहा कि अभी बीएसपी के अलावा किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है और जो सिस्टम है उसी के साथ पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. मैं मानता हूं कि सपा की तरफ से जो प्रमुखता से नाम चल रहे हैं उनमें विधायक देहात आशु मलिक और हमारे पूर्व विधायक संजय गर्ग दोनों ही मजबूत कैंडिडेट हैं. उनकी पत्नियों के टिकट की चर्चा है. बाकी पार्टी तय करेगी कि किसको चुनाव लड़वाना है.
बीजेपी ने किया ये दावा
बसपा-सपा की तैयारियों के बीच बीजेपी भी पीछे नहीं है. बीजेपी से सहारनपुर नगर निगम के मौजूदा मेयर संजीव वालिया ने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे के साथ मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में काम कर रही है. मेरा मानना है कि बीजेपी को जो प्रत्याशी यहां होगा वो भारी बहुमत से जीतेगा. इमरान मसूद के बसपा में आने के सवाल पर संजीव वालिया ने कहा कि जो बुद्धिजीवी वर्ग है और बीजेपी से जुड़ा वोटर है वो उन्हें जानता है. इस हिसाब से मैं कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी ज्यादा मतों से जीतेगी.
ये भी पढ़ें- UP Corona Update: यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी, सीएम योगी कल करेंगे बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)