UP Nikay Chunav: बीएसपी ने इमरान मसूद की पत्नी को निकाय चुनाव में उतारा, इस सीट से बनाया उम्मीदवार
शमसुद्दीन राय ने कहा कि इमरान मसूद का साथ मिलने के बाद बसपा की और उम्मीदें बढ़ी हैं और इस बार निश्चित रूप से कई नगर निगम और नगर पालिका पर बसपा का परचम लहराएगा.
![UP Nikay Chunav: बीएसपी ने इमरान मसूद की पत्नी को निकाय चुनाव में उतारा, इस सीट से बनाया उम्मीदवार UP Nikay Chunav BSP Imran Masood wife saima masood candidate from saharanpur seat ann UP Nikay Chunav: बीएसपी ने इमरान मसूद की पत्नी को निकाय चुनाव में उतारा, इस सीट से बनाया उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/8a177f000f4b6362c7c117c182b924a11671542659020208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शमसुद्दीन राय ने सहारनपुर नगर निगम प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. पूरे यूपी में 17 नगर और निगम 200 नगर पालिका है. आज सहारनपुर नगर निगम के उम्मीदवार के रूप में साइमा मसूद को चुनावी मैदान में बसपा ने उतारा है. अभी तक पहला उम्मीदवार सहारनपुर से ही घोषित किया गया है.
शमसुद्दीन राय ने कहा कि इमरान मसूद का साथ मिलने के बाद बसपा की और उम्मीदें बढ़ी हैं और इस बार निश्चित रूप से कई नगर निगम और नगर पालिका पर बसपा का परचम लहराएगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि इस बार सब कुछ नीला नीला होगा नीला रंग विजय का प्रतीक है और इस बार सहारनपुर जनपद विशेष तौर पर नीले रंग में ही रंगा हुआ दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी से विचारधाराओं का मुकाबला है और जो बीजेपी को हराना चाहता है उन्हें बसपा को विजय बनाना होगा. बसपा ने आज सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव का आगाज कर दिया है.
इमरान मसूद ने कही ये बात
पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि इस बार सब कुछ नीला नीला होगा नीला रंग विजय का प्रतीक है और इस बार सहारनपुर जनपद विशेष तौर पर नीले रंग में ही रंगा हुआ दिखाई देगा उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला भाजपा से विचारधाराओं का मुकाबला है और जो भाजपा को हराना चाहता है उन्हें बसपा को विजय बनाना होगा. बसपा ने आज सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव का आगाज कर दिया है.
इमरान मसूद और उनकी पत्नी साइमा मशहूर ने बहन जी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर शुक्रिया अदा किया और आगामी चुनाव में जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर है साथ ही सहारनपुर के विकास का भरोसा भी सहारनपुर की जनता को दिलाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)