UP Politics: 2024 में जीत के लिए ये है मायावती का फॉर्मूला! दलित-मुस्लिम को लेकर BSP नेता का बड़ा दावा
UP Nikay Chunav: बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक, ब्राह्मण और क्षत्रियों को एकजुट होकर बसपा को वोट करने की अपील की और मायावती को मजबूत करने का आह्वान किया.
UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में भले ही नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर अभी तक कोई तारीख सामने नहीं हो, लेकिन सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मुरादाबाद (Moradabad) में मंडलीय सम्मेलन किया. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) ने महंगाई को लेकर बीजेपी (BJP) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज हर चीज के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, नौजवान हो या किसान सब बहुत परेशान है लेकिन अगर इसका विरोध करोगे तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के विरोध में महंगाई के नाम पर ही लाया गया था लेकिन अब महंगाई बहुत बढ़ गई है. हर चीज़ के दाम बढ़ गए हैं, किसान, नौजवान सब बहुत परेशान हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप इसका विरोध करेंगे, तो बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "अरे भाई विरोध करके क्या करोगे, धरना प्रदर्शन ज्यादा करोगे तो जेल में डाल दिया जाएगा. इसका बस एक यही विकल्प है कि इस देश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार लाओ.
सपा-बीजेपी पर साधा निशाना
विश्वनाथ पाल ने मंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस दिन योगी जी ने मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री की कुर्सी को गंगा जल से धुलवाया तब अखिलेश यादव को पता चला कि हम शूद्र हैं, पिछड़ी जाति से हैं. उससे पहले उन्हें पता ही नहीं था तो वह पिछड़ों के लिए क्या काम करते. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, ब्राह्मण और क्षत्रियों को एकजुट होकर आगामी नगर निकाय चुनाव में बसपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पहले नगर निकाय चुनाव में अपनी ताकत दिखाओ और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताओ.
बसपा को वोट देने की अपील की
बसपा नेता ने बार-बार पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक, ब्राह्मण और क्षत्रियों को एकजुट होकर बसपा सुप्रीमो मायावती को मजबूत करने का आवाहन किया. इस दौरान उन्होंने मंच से दलित और मुस्लिम गठजोड़ के समीकरण को समझाते हुए कहा कि अगर मुस्लिम और दलित एकजुट हो जाएं तो फिर उनके साथ में अन्य समाज के लोग भी आ जाएंगे और फिर देश में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें- BJP नेता और पूर्व मंत्री के भाई, RLD नेता समेत 50 लोगों का शस्त्र लाइसेंस रद्द, बागपत डीएम ने इस वजह से लिया एक्शन