UP Nagar Nikay Chunav: ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का फैसला आने के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. जिसे लेकर अब मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को ये समझना होगा कि जनता क्या चाहती है, क्या समझती है. जनता ये जानती है कि अगर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज का कोई सच्चा हितैषी है तो वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) है.
दानिश अंसारी ने कहा कि जिस तरीके से 2017 के बाद से लगातार हर योजना का सीधा लाभ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिला, और इन योजनाओं का लाभ लेकर यह समाज विकास की ओर बढ़ रहा है ये सपा को हजम नहीं हो रहा है. जिनको अपना वोट बैंक समझकर विकास से दूर रखते थे वही आज विकास की तरफ बढ़ रहे हैं ये उनसे हजम नहीं हो रहा है वो अपना खिसकता हुआ वोट बैंक देख नहीं पा रहे है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
दानिश अंसारी ने अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी और कांग्रेस को एक बताने पर कहा कि अखिलेश को बताना चाहिए कि इसी कांग्रेस के साथ मिलकर 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा तब उनकी यह सोच कहां गई थी. सही मायनों में सपा, बसपा, कांग्रेस सब एकजुट है इसलिए कि जनता का विकास ना हो. यह चाहते ही नहीं कि उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़े. आज उत्तर प्रदेश में विदेशों से निवेश आ रहा है और इस बात से विपक्षी दल खास तौर से सपा घबराई हुई है, लेकिन आज अगर यूपी का विकास हो रहा है तो सपा को निराश और हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि प्रदेश के विकास से ही सबका विकास है.
लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के सीएम के निर्देश को लेकर दानिश अंसारी ने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए. जनता ही सर्वोपरि है, इसके हित में कोई भी ढिलाई चाहे किसी भी स्तर का अधिकारी हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पहले भी इस दिशा में काम किया है हमारी सरकार जनहित के लिए है.